IPL 2025 खीताब जीतने पर RCB पर हुई करोड़ों रुपये की बारिश, कटेगा इतना टैक्स

RCB
प्रतिरूप फोटो
Social Media

आरसीबी ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरकार ट्रॉफी अपने नाम की। बेंगलुरु की टीम को आईपीएल विजेता बनने पर प्राइज मनी में 20 करोड़ रुपये मिले हैं। आईपीएल की विजेता टीम को पूरी राशि नहीं मिलती, बल्कि इस पर जो टैक्स लगता है उसके हिसाब से ही रकम मिलती है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया है। बेंगलुरु ने फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स को हरकार ट्रॉफी अपने नाम की। बेंगलुरु की टीम को आईपीएल विजेता बनने पर प्राइज मनी में 20 करोड़ रुपये मिले हैं। 

आईपीएल की विजेता टीम को पूरी राशि नहीं मिलती, बल्कि इस पर जो टैक्स लगता है उसके हिसाब से ही रकम मिलती है। आरसीबी को भी आईपीएल की प्राइज मनी के 14 करोड़ रुपये टीम को मिलेंगे। 

प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में रनर-अप रही। इस टीम को प्राइज मनी में 13 करोड़ रुपये मिले हैं। इस पर भी विनिंग टीम की तरह ही 30 फीसदी का टैक्स लगेगा। जिसके मुताबिक इस टीम को 3.90 करोड़ रुपये टैक्स के भरने होंगे। वहीं पंजाब की टीम को प्राइज मनी के 9 करोड़ 10 लाख रुपये हाथ में मिलेंगे। 

आईपीएल 2025 समाप्त हो गया है, बेंगलुरु ने पंजाब को फाइनल मुकाबले में 6 रनों से मात दी। पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके जवाब में बेंगलुरु ने 191 रनों का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा, जिसे श्रेयस अय्यर की टीम हासिल नहीं कर पाई और रजत पाटीदार की कप्तान में आरसीबी ने आईपीएल कप जीत लिया। पाटीदार ने कहा कि पूरी टीम विराट कोहली के लिए ये टूर्नामेंट जीतना चाहती थी। विराट ने आरसीबी जीत पर जश्न मनाया और आखिरी ओवर में टीम को जीतता देख उनकी आंखें नम हो गईं और आंसू बहने लगे।         

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़