IPL 2025: सुरेश रैन की चेन्नई सुपर किंग्स में होगी वापसी! कोच ने दिया ये बड़ा अपडेट

Suresh Raina
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 26 2025 11:17PM

चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल की शुरुआत से इस टीम के साथ खेले। अब रैना रिटायर हो चुके हैं और कमेंट्री में व्यस्त हैं। आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई और गुजरात के खिलाफ मैच में रैना ने लीग में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी। हालांकि, चेन्नई के कोच ने इस बात को लेकर जानकारी न होने की बात कही।

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे हैं। वह आईपीएल की शुरुआत से इस टीम के साथ खेले। अब रैना रिटायर हो चुके हैं और कमेंट्री में व्यस्त हैं। आईपीएल 2025 में रविवार को चेन्नई और गुजरात के खिलाफ मैच में रैना ने लीग में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी। हालांकि, चेन्नई के कोच ने इस बात को लेकर जानकारी न होने की बात कही। 

चेन्नई का आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शना नहीं रहा। ये टीम इस सीजन में सिर्फ चार ही मैच जीत सकी और प्लेऑफ में नहीं जा सकी। ये पहली बार है जब चेन्नई ने लीग का अंत प्वाइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रहते हुए किया है। अब चेन्नई की नजरें अगले सीनज विजयी वापसी पर है। 

सुरेश रैना ने इस मैच के दौरान ऐसे संकेत दिए थे कि वह अगले सीजन चेन्नई में वापसी कर सकते हैं। हालांकि, जब चेन्नई के स्पिन गेंजबाजी कोच एस श्रीराम से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। श्रीराम ने गुजरात के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुझे नहीं पता। अगर उन्होंने कहा है तो फिर उनसे पूछना पड़ेगा।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़