दुनिया के सारे मुसलमानों ने इनकी... इरफान पठान ने पाकिस्तानियों को दिखाया आईना

इरफान पठान ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान वाले पूरी दुनिया के मुसलमानों के ठेकेदार बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को खुद पर ध्यान देने की सलाह दी है। इरफान पठान ने ये बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कही।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि, पाकिस्तान वाले पूरी दुनिया के मुसलमानों के ठेकेदार बनने की कोशिश करते हैं। उन्होंने पाकिस्तान को खुद पर ध्यान देने की सलाह दी है। इरफान पठान ने ये बात पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी से जुड़ा किस्सा सुनाते हुए कही।
इरफान पठान ने कहा कि शाहिद अफरीदी ने एक बार इंटरव्यू के दौरान खुद को असली पठान और उनको नकली पठान बताया था। इससे उन्हें अपमान महसूस हुआ था। लल्लनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इरफानने बताया कि एक बार फ्लाइट में शाहिद अफरीदी से उनकी लड़ाई हो गई थी, जब भारतीय टीम 2006 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी।
इरफान पठान ने कहा कि, पाकिस्तानियों को न ये लगता है कि दुनियाभर के सारे मुसलमान हैं दुनिया के उनकी जो जिम्मेदारी उन्होंने ले रखी है। उनकी ये गलतफहमी है जो मुझे लगता है कि यार थोड़ा सा ठहरो। थोड़ा रुको। अपने आप पे थोड़ा पहले ध्यान दो। ये बड़ी चीज है। मतलब आप ऐसा मत करिए क्योंकि मैंने पर्सनल लेवल पर महसूस किया है। दूसरा जब मैं आया तो हर्षा भोगले साहब का एक इंटरव्यू था उनके के साथ। मतलब हर्षा भोगले ने काउंटर नहीं किया। उस बात के लिए मैंने कभी हर्षा भाई को ये बोला नहीं लेकिन हर्षा भाई को काउंटर करना चाहिए।
इरफान आगे कहते हैं कि, पठानों के बारे में बात थी। बोले मैं असली पठान हूं वो नकली पठान है। ऐसा मुझे कहा। बदतमीज आदमी है। तो मुझे ये लगा कि आप सिर्फ मेरे बारे में बात नहीं कर रहे हैं आप मेरे वालिदैन (माता-पिता) के बारे में बात रहे हैं। जो आपको नहीं करना चाहिए। आप नहीं करते ये बात तो मुझे आपसे कोई प्रॉब्लम ही नहीं है। आप खेलो, हम खेलें हम चले जाएंगे। लेकिन आप पर्सनल हो रहे हो। ये सही नहीं है। तो जब-जब मेरे हाथ में बॉल था। मेरे जेहन में ता इसको तो मैं आउट कर दूंगा। मैं आउट करके 11 बार बता चुका हूं कि असली पठान कौन है?
अन्य न्यूज़












