WPL 2023 में Mumbai Indians की Issy Wong ने रचा इतिहास, लीग की पहली हैट्रिक हासिल करने में पाई सफलता

Issy Wong
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 25 2023 1:18PM

मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग में खेलते हुए हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। हैट्रिक लेने वाली वो पहली खिलाड़ी बन गई है। यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है।

महिला प्रीमियर लीग 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर लीग के फाइनल में एंट्री पा ली है। मुंबई इंडियंस के लिए पूरी लीग काफी शानदार रही है। अंतिम कुछ मुकाबलों को छोड़कर इस पूरी लीग में टीम का दबदबा रहा है। फाइनल जीतने की भी मुंबई इंडियंस की प्रबल संभावना है। मुंबई के बल्लेबाज से लेकर उनके गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है।

इसी बीच मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने महिला प्रीमियर लीग में खेलते हुए इतिहास रच दिया है। इस्सी वोंग लीग में हैट्रिक लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। उन्होंने 24 मार्च को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की है। इस्सी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले के 13वें ओवर में लगातार तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और इतिहास रच दिया।

इस्सी वोंग ने 13वें ओवर में वोंग ने यूपी की किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन के विकेट लिये। इन तीनों ही विकेट के लेने से यूपी की पारी डगमगा गई। ये तीन विकेट मुंबई के लिए अहम साबित हुए। इन तीन विकेट के गिरने के बाद यूपी की टीम मुकाबले में लौट नहीं सकी। इन विकटों की बदौलत मुंबई ने इस मैच को 72 रनों से जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

जानें इस्सी वोंग के बारे में
बता दें कि 20 वर्षीय इस्सी वोंग इंग्लैंड की खिलाड़ी हैं। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज महिला लगी में खेलने वाली सबसे युवा विदेशी खिलाड़ी है। इंग्लैंड के चेल्सी में पैदा हुई इस्सी के पिता हॉन्गकॉन्ग मूल के है। उनकी मां भी क्रिकेट के बारे में लिखती है, जो की एक फ्रीलांस राइटर है। उनके परिवार का रिश्ता क्रिकेट से काफी पुराना रहा है। इस्सी के दो अंकल इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके है, जिन्होंने हॉन्गकॉन्ग की पुरुष टीम के लिए खेला था।  

इस्सी वोंग का ऐसा रहा है प्रदर्शन
इस्सी वोंग ने इंग्लैंड के लिए अब तक एक टेस्ट मैच, तीन वनडे मुकाबले और नौ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए है। वोंग ने टेस्ट में तीन, वनडे में चार और टी20 में सात विकेट हासिल किए है। वर्तमान में वो मुंबई इंडियंस के लिए खेल रही है, जिसमें कुल नौ मुकाबलों में उन्होंने 12 विकेट हासिल किए है। वोंग सर्वाधिक विकेट लेने वाली पेसर है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़