करुण नायर ने इंग्लैंड में मचाया धमाल, England Lions के खिलाफ ठोका शतक

Karun Nair
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 30 2025 10:41PM

शुक्रवार को करुण नायर ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए दमदार शतक लगाया है। उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। करुण नायर ने 155 गेंदों में शतक पूरा किया। ये उनकी 24वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी है।

करुण नायर ने शुक्रवार को इंडिया ए के लिए खेलते हुए दमदार शतक लगाया है। उन्होंने कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन 100 से ज्यादा रन बनाए हैं। करुण नायर ने 155 गेंदों में शतक पूरा किया। ये उनकी 24वीं फर्स्ट क्लास सेंचुरी है। नायर को आगामी पांच मैचों की इंग्लैंड सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में जगह मिली है, वह आठ साल बाद टीम में लौटे हैं। 

करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 9 मैचों में 54 के औसत से 863 रन बनाए। नायर ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। उन्होंने टेस्ट मैच में 67 के औसत से 374 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तिहरा शतक भी लगाया था, वह वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। 

दिसंबर 2016 में वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत की ओर से तिहरा शतक जड़ने वाला दूसरा खिलाड़ी बनने के बाद से नायर ने काफी गलतियां नहीं की लेकिन इसके बावजूद अगले साल उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और जब 2018 में इंग्लैंड के पूरे दौरे के दौरान उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा तो उनकी हताशा चरम पर थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़