IND vs ENG 4th Test: KL Rahul ने इंग्लैंड में पूरे किए 1000 रन, दिग्गजों के क्लब में हुई एंट्री

 KL Rahul
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 23 2025 8:04PM

केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर के क्लब में एंट्री की है। दरसल, राहुल सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टॉस गंवाकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही हैं। इस दौरान टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। बतौर सलामी बल्लेबाज राहुल ने भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर के क्लब में एंट्री की है। दरसल, राहुल सुनील गावस्कर के बाद इंग्लैंड में बतौर सलामी बल्लेबाज एक हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं इंग्लैंड में एक हजार रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बने हैं।

केएल राहुल के अलावा सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ही अभी तक ये कारनामा कर पाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में केएल राहुल 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। उन्होंने इस दौरान दो शतक भी लगाए हैं। राहुल इंग्लैंड में 13 टेस्ट में 1029 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और दो अर्धशतक ठोके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 टेस्ट में 1575 रन जडे़ हैं। राहुल द्रविड़ के नाम 13 टेस्ट में 1376 रन हैं। सुनील गावस्कर ने 16 टेस्ट में 1152 रन बनाए हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के नाम 1096 रन हैं। केएल राहुल के पास कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। फिलहाल, केएल राहुल 98 गेंदों पर 46 रन बनाकर क्रिस वोक्स के शिकार बन गए।

वहीं भारत का स्कोर खबर लिखे जाने तक, तीन विकेट के नुकसान पर 147 रन है। भारत को यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के रूप में तीन बड़े झटके लगे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़