चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, मार्कस स्टोयनिस ने संन्यास लेकर सबको चौंकाया

Marcus Stoinis
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 6 2025 12:45PM

मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। स्टोइनिस का नाम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में था, लेकिन अब उनके रिटायरमेंट के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया को स्क्वॉड में बदलाव करना होगा। स्टोइनिस के संन्यास से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया है। स्टोइनिस का नाम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड में था, लेकिन अब उनके रिटायरमेंट के फैसले के बाद ऑस्ट्रेलिया को स्क्वॉड में बदलाव करना होगा। स्टोइनिस के संन्यास से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खेमे में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। स्टोइनिस ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड में नाम होने के बावजूद अचानक संन्यास की घोषणा की है। उनका कहना है कि वह टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रीत करना चाहते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया के इस हरफनमौला ने 2015 में डेब्यू किया था जिसके बाद उन्होंने 71 वनडे मैच खेले। जिसमें उन्होंने 1495 रन बनाने के साथ-साथ 48 विकेट भी चटकाए हैं। 

इस दौरान स्टोइनिस ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे क्रिकेट खेलना एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। और मैं हरे और सुनहरे रंग के मैदान में बिताए हर पल के लिए आभारी हूं। उच्चतम स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कुछ ऐसा है जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा। ये एक आसान निर्णय नहीं था, लेकन मेरा मानना है कि मेरे लिए वनडे से दूर रहने और अपने करियर के अगले अध्याय पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने का यही सही समय है। रॉन यानी एंड्रयू मैकडॉनल्ड के साथ मेरा बेहतरीन रिश्ता है और मैं उनके समर्थन की बहुत सराहना करता हूं। 

बता दें कि, स्टोइनिस ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2017 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ 146 रनों की नाबाद पारी खेलकर किया। उन्होंने आखिरी बार पिछले नंवबर में पाकिस्तान के दौरे पर हिस्सा लिया था। स्टोइनिस 2023 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा थे और 2018-19 में टीम के लिए वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़