स्किन कैंसर से जूझ रहे माइकल क्लार्क का भावुक बयान, फैंस से की ये खास अपील

Michael Clarke
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 27 2025 3:27PM

माइकल क्लार्क ने अपने फैंस के साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उनकी नाक से स्किन कैंसर हटा दिया गया है। क्लार्क को पहली बार साल 2006 में स्किन कैंसर का पता चला था और 2019 में उनके तीन गैर मेलेनोमा घावों का भी इलाज किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपने फैंस के साथ अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट शेयर किया है। साथ ही बताया है कि उनकी नाक से स्किन कैंसर हटा दिया गया है। क्लार्क को पहली बार साल 2006 में स्किन कैंसर का पता चला था और 2019 में उनके तीन गैर मेलेनोमा घावों का भी इलाज किया गया था। क्लार्क ने अपने फैंस को स्किन कैंसर के बारे में आगाह किया था और उनसे नियमित अंतराल पर अपनी स्किन की जांच करवाने का आग्रह किया था। 

माइकल क्लार्क ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि स्किन कैंसर रियल है खासकर ऑस्ट्रेलिया में। मेरी नाक से एक और कैंसर निकाला गया। मेरी नाक पर एक और कट लग गया। रोकथाम इलाज से बेहतर है लेकिन मेरे मामले में नियमित जांच और शुरुआती पहचान अहम है। मैं बहुत आभारी हूं @drbishsoliman का जो इसकी पहचान जल्दी हो गई। 

बता दें कि, स्किन कैंसर का इलाज संभव है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसमें कोई जोखिम नहीं है। हालांकि, इसका जल्दी पता लगना जरूरी है। अगर कैंसरका जल्दी पता चल जाए तो इससे बचने की संभावन बहुत ज्यादा होती है लेकिन अगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो ये मेटास्टेटिक हो जाए तो ये जानलेवा भी हो सकता है। 

मैं एक पिता हूं और मैं कहीं नहीं जाना चाहता। माइकल क्लार्क ने पहले कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बात की थी। उन्होंने डेली मेल को बताया था कि मैं एक पिता हूं... और मैं कहीं नहीं जाना चाहता। दुनिया में मेरे लिए सबसे जरूरी चीज मेरेलिए ये है कि मेरी बेटी 7 साल की है और मैं उसकी मदद करूं और उसके लिए अच्छी मिसाल कायम कर सकूं। क्लार्क ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के प्रमुख नामों में से एक थे,और उन्होंने इस टीम के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं और सभी फॉर्मेट में 16000 रन और 36 तक बनाए थे। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़