WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की हार का जिम्मेदार Mitchell Johnson ने जोश हेजलवुड को ठहराया, जानें IPL को लेकर क्या कहा?

Mitchell Johnson on Josh Hazelwood
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jun 16 2025 4:16PM

मिचेल जॉनसन ने कहा कि, जोश हेजलवुड पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन नेशनल टीम की जगह उन्होंने आईपीएल में लौटने का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों पर ये बड़ा सवाल खड़ा करती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की हार को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल जॉनसन पचा नहीं पा रहे हैं। जिस कारण उन्होंने जोश हेजलवुड पर आईपीएल में आरसीबी टीम के लिए प्लेऑफ मैच खेलने को लेकर निशाना साधा है। जॉनसनका मानना है कि हेजलवुड ने अपनी नेशनल टीम से पहले आरसीबी को प्राथमिकता दी। 

 

आरसीबी ने प्लेऑफ के क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई और फिर फाइनल में इसी टीम को हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता। जोश हेजलवुड टीम के लिए स्टार गेंदबाज साबित हुए, जो प्लेऑफ के लिए खास ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लौटे थे। 

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच आईपीएल 2025 बीच में स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद 17 मई से इसकी फिर से शुरूआत हुई। साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के प्लेयर्स के लिए लौटना मुश्किल था क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना था। हेजलवुड समेत पैट कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए भारत लौटने का फैसला किया। जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी लौटे जरूर लेकिन प्लेऑफ से पहले वापस अपनी नेशनल टीम में लौट गए। 

जॉनसन ने कहा कि, जोश हेजलवुड पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे हैं लेकिन नेशनल टीम की जगह उन्होंने आईपीएल में लौटने का फैसला किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारियों पर ये बड़ा सवाल खड़ा करती है। 

हेजलवुड ने पहली पारी में 15 ओवर डाले और उन्हें महज 1 विकेट की सफलता मिली। इस पारी में कमिंस ने 6 विकेट झटके थे। साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में भी उन्हें एक ही विकेट मिला, वो भी तब आया जब अफ्रीका जीत की दहलीज पर खड़ी थी और उन्हें सिर्फ 6 रन चाहिए थे। इस पारी में हेजलवुड ने 19 ओवरों में 58 रन दिए। 

साथ ही उन्होंने कहा कि, मिशेल स्टार्क, हेजलवुड, पैट कमिंस और नाथन लियोन के हमारे सफल बिग फोर बॉलिंग अटैक को भी फ्यूचर में कन्फर्म नहीं माना जा सकता। अगर सीनियर खिलाड़ी सिर्फ एशेज के बाद रिटायरमेंट तक बने हुए हैं, तो ये सवाल उठता है कि क्या यही सही मानसिकता है। ये अहम है कि हम भविष्य के ध्यान में रखते हुए आगे का फैसला करें। नए खिलाड़ियों को चुने में आत्मविश्वास दिखाएं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़