तगड़े धुरंधर निकले पुतिन, पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा, 40 मिनट में हालत कराची के ल्यारी जैसी कर दी

Pakistan
ANI/@anujdhar
अभिनय आकाश । Dec 13 2025 7:25PM

पुतिन ने पाकिस्तान के साथ जो किया है उसे देखकर आज पूरा भारत कुछ ऐसा ही करेगा। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशकाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति और विश्वास मंच की एक बैठक में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी।

किसी शख्स ने कभी कहा था कि दुनिया में दो तरह के लोग होते हैंपहले धुरंधर और दूसरे बंदरयह कहावत अचानक इसलिए यादगई क्योंकि पाकिस्तान के कुछ लोग बोल रहे हैं कि धुरंधर फिल्म की स्क्रिप्ट पीएम मोदी ने लिखी हैलेकिन चलिए आप इन लोगों को छोड़िएहम तो आज बात दुनिया के सबसे तगड़े धुरंधर राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन की करेंगेपुतिन ने पाकिस्तान को कहीं का नहीं छोड़ा। व्लादमीर पुतिन ने 40 मिनट में पूरे पाकिस्तान की हालत कराची के लियारी जैसी कर दी। यानी पूरी तरह से बर्बाद कर दिया। पुतिन ने पाकिस्तान के साथ जो किया है उसे देखकर आज पूरा भारत कुछ ऐसा ही करेगा। दरअसल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशकाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय शांति और विश्वास मंच की एक बैठक में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी।

इसे भी पढ़ें: G-7, G-20 सभी के दिन लदेंगे, Trump के C-5 से अब बजेगा दुनिया में भारत का डंका

रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन से मिलने की बेताबी ऐसी थी कि उसने पूरी दुनिया के सामने उन्हें शर्मिंदगीगी का चेहरा बना दिया। दरअसल मामला तुर्कमेनिस्तान की राजधानी अशबाद का है। जहां शांति और विश्वास पर आयोजित एक बड़े अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में कई दिग्गज नेता मौजूद थे। शबाज शरीफ को उम्मीद थी कि उनकी पुतिन से मुलाकात होगी। लेकिन हुआ ठीक उल्टापुतिन ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को करीब 40 मिनट तक इंतजार करा दिया। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शहबाज शरीफ अपने मंत्रियों के साथ पुतिन का इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार 40 मिनट तक चला।

इसे भी पढ़ें: 40 मिनट तक दरवाजे पर खड़े रहे शहबाज शरीफ, फिर भी नहीं मिले पुतिन, आखिरकार थककर लौटे वापस

हालांकि शहबाज शरीफ की बेचैनी यहीं नहीं रुकी। जब तय वक्त पर पुतिन मीटिंग के लिए नहीं पहुंचे तो शहबाज शरीफ खुद उस हॉल की तरफ बढ़ गए जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एदोगन की बैठक चल रही थी। अब सोचिए एक प्रधानमंत्री का इस तरह दर-दर भटकना अंतरराष्ट्रीय मंच पर शायद ही पहले देखा गया हो। अच्छा आपको बता दें यह पहला मौका नहीं है जब शबाज शरीफ को इस तरह की फजीहत झेलनी पड़ी हो। इससे पहले चीन के तियांजन में एसइओ समिट के दौरान भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था।

इसे भी पढ़ें: बीच समंदर हथियारबंद कमांडोज का जहाज पर हमला, पुतिन-मोदी अब करने वाले हैं बड़ा खेल!

यहीं पर शहबाज शरीफ जबरदस्ती घुस गए। हालांकि शहबाज शरीफ 10 मिनट बाद बाहर निकल आए लेकिन इसके बाद भी पुतिन ने शहबाज शरीफ की एक और बेइज्जती कर दी। पुतिन जब मीटिंग हॉल से बाहर निकले तो उन्होंने पत्रकारों को देखकर आंखों से इशारा किया। अब भारत के लोग इसी को असली धुरंधर स्टाइल कह रहे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़