इंग्लैंड के कप्तान मोईन अली ने की पाकिस्तान की किरकिरी, सीरीज जीतने के बाद खाने को लेकर कही बड़ी बात

Moeen Ali
ANI Image

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली गई सात मैचों की टी20 सीरीज को मेहमान टीम ने जीत लिया है। विजेता टीम के कप्तान मोईन अली ने पाकिस्तान के खाने को लेकर बड़ी बात कही है, जिसे लेकर काफी चर्चा हो रही है।

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई सात टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े रनों से हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की टीम ने अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को 67 रनों के बड़े अंतर से मात दी। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की टीम जवाब में सिर्फ 142 रन बना सकी। इंग्लैंड ने 4-3 से सीरीज भी अपने नाम की है। पाकिस्तान को उसके ही घर में इंग्लैंड की टीम ने मात दी है।

 

मलान व ब्रूक बने हीरो

इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 47 गेंद पर 78 रनों की पारी खेली। अपनी इस शानदार पारी में उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के भी जड़े। इस पारी की बदौलत उन्हें मैच ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए हैरी ब्रूक को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। सीरीज के अंतिम मैच में भी ब्रुक ने 46 रन बनाए।

मोइन अली ने दिया दिलचस्प बयान

हालांकि इस मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज मोइन अली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। उन्होंने एक ओवर में पांच रन दिए। वो पाकिस्तान का कोई विकेट भी नहीं चटका सके। बता दें कि सीरीज के चार मुकाबले कराची में हुए तो तीन मुकाबले लाहौर में खेले गए। मैच खत्म होने के बाद की गई कॉन्फ्रेंस में मोइन अली से मजेदार सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया है। उन्होंने लाहौर को कराची से बेहतर बताया। दरअसल दोनों शहरों के बीच खाने की तुलना को लेकर उन्होंने कहा कि लाहौर के खाने ने उन्हें निराश किया जबकि कराची का खाना बेहतरीन था। गौरतलब है कि पाकिस्तान के दोनों शहरों लाहौर और कराची के खाने को लेकर हमेशा चर्चा होती है कि दोनों में से किस शहर का खाना बेहतर है। बता दें कि सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी काफी बहस छिड़ी हुई थी। टीम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि सीरीज के दौरान टीम की सुरक्षा व्यवस्था संतोषजनक थी। टीम को काफी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। 

दिसंबर में फिर इंग्लैंड का दौरा

बता दें कि अब इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड 2022 के बाद फिर से पाकिस्तान का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच अब दिसंबर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ये सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में एक दिसंबर को होगा। दूसरा टेस्ट मैच 9 दिसंबर और तीसरा टेस्ट मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़