पहलगाम आतंकी हमले पर मोहम्मद रिजवान का शर्मनाक बयान, विराट कोहली को लेकर भी कही ये बात

Mohammad Rizwan and Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 1 2025 10:42PM

रिजवान ने कहा कि उन्हें किसी हमले की जानकारी ही नहीं है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को अपने क्रिकेट फैमिली का हिस्सा भी बता दिया। दरअसल, पीएसएल में करारी हार के बाद जब पत्रकार ने पहलगाम हमले पर पूछा तो जिस पर रिजवान की ये बात काफी हैरान कर गई कि उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही गर्मागर्मी की जानकारी ही नहीं है।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान का रिएक्शन सामने आया है। रिजवान ने कहा कि उन्हें किसी हमले की जानकारी ही नहीं है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को अपने क्रिकेट फैमिली का हिस्सा भी बता दिया। दरअसल, पीएसएल में करारी हार के बाद जब पत्रकार ने पहलगाम हमले पर पूछा तो जिस पर रिजवान की ये बात काफी हैरान कर गई कि उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही गर्मागर्मी की जानकारी ही नहीं है। 

रिजवान से एक पत्रकार ने पहलगाम पर हमले पर बड़ा सवाल किया। सवाल था कि भारत और पाकिस्तान के बीच जो टेंशन बनी हुई है और भारत के खिलाड़ी भी मैदान में आ चुके हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी जगह मैच नहीं होने चाहिए। आप बतौर कप्तान बतौर खिलाड़ी क्या समझते हैं कि खेलों में सियासत होनी चाहिए? इस साल पर रिजवान ने जवाब दिया, मुझे इस टाइम कुछ भी नहीं पता कि क्या हो रहा है। मुझे मोबाइल का टाइम नहीं मिलता है। मुझे सोशल मीडिया का टाइम ही नहीं मिलता है कि ये सब देखूं।

दूसरी बात ये है कि क्रिकेट में सियासत बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। हमारी जो क्रिकेट फैमली है, जिसमें विराट कोहली है, स्टीव स्मिथ है, जितने भी खिलाड़ी हैं हम जब आपस में मिलते हैं तो वो सबके सामने होता है। किस प्यार मोहब्बत से मिलते हैं हम सब। हम एक दूसरे से काफी कुछ सीखते हैं प्यार से रहते हैं। हमें और चीजों से कोई मतलब नहीं होता। 

हालांकि, जहां रिजवान कह रहे हैं कि, उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही सरगर्मी की कोई जानकारी नहीं है वहीं दूसरी ओर उनके मुल्क के दूसरे खिलाड़ी भारत के खिलाफ आग उगल रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़