पूर्व पाक खिलाड़ी सलमान बट ने भारतीय बल्लेबाजों पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

Pakistan former cricketer salman butt targets indias batting
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 30 2023 4:02PM

सलमान बट ने भारतीय खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय खिलाड़ियों ने चाहे कितना भी आईपीएल खेला हो। उन्हें इस तरह के हाई-वोल्टेज मुकाबले में खेलने का अनुभव नहीं है।

एशिया कप का आगाज हो चुका है। वहीं इस टूर्नामेंट में भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। लेकिन उससे पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी सलमान बट ने भारतीय बल्लेबाजों पर निशाना साधा है। 

दरअसल, सलमान बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, भारत से काफी उम्मीदें हैं इसलिए दबाव भी ज्यादा है। चूंकि भारत ने लंबे समय से किसी भी कारण से पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेला है। इसलिए उनके खिलाड़ियों ने चाहे कितना भी आईपीएल खेला हो। उन्हें इस तरह के हाई-वोल्टेज मुकाबले में खेलने का अनुभव नहीं है। चाहे सुबह, दोपहर, शाम आईपीएल खेल लें। चाहे आप आईपीएल में कितना भी खेल लें ये उतना दबाव नहीं लाता है। जो भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान होता है। 

वहीं सलमान ने भारतीय गेंदबाजों को लेकर कहा कि अगर हम भारत की तेज गेंदबाजी को देखें, तो फिटनेस चिंता का विषय है। खिलाड़ी लंबे समय से अनफिट हैं हमें नहीं पता कि वे नाजुक हैं। क्या वे पूरी ताकत लगाएंगे? विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा उनका पास युवा खिलाड़ी हैं। जिन्होंने अच्छी क्रिकेट जरूर खेली है लेकिन उनके पास अनुभव नहीं है। 

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा कि, पाकिस्तान के पास बाबर आजम, रिजवान, फखर, शादाब, शाहीन, हारिस रऊफ हैं। और मेरी राय में पाकिस्तान के पास बहुत बड़ा कोर ग्रुप है। भारत के पास भी जडेजा, शमी, बुमराह, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं। लेकिन उनकी बल्लेबाजी कमजोर है अगर पाकिस्तान दो बड़े विकेट ले लेता है तो दूसरों को बहुत कुछ साबित करना होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़