'कहीं मुझे हार्ट अटैक ना हो...', पाकिस्तान को हैरतअंगेज जीत दिलाने के बाद नसीम शाह ने बयां किया आखिरी ओवर का हाल

Pakistan Star Naseem Shah
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Aug 26 2023 12:56PM

नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल उनकी जितनी पारियां हैं कहीं उन्हें हार्ट अटैक ना हो जाए।

पाकिस्तान के नसीम शाह ने अफगानिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई। करीब 11 महीने पहले ही शाह ने एशिया कप टी20 मैच में अफगानिस्तान के गेंदबाज फजलहक फारूकी के ओवर में लगातार छक्के लगाकर शानदार जीत दर्ज की थी। और एक बार फिर उन्होंने फारूकी के खिलाफ विजयी चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस साल उनकी जितनी पारियां हैं कहीं उन्हें हार्ट अटैक ना हो जाए।

पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा शेयर वीडियो में नसीम शाह ने कहा कि, सबसे पहले ये कहूंगा कि जितने इस साल आखिरी में मेरी बारी आईं हैं खुदा ना खास्ता मुझे किसी दिन हार्ट अटैक ना हो जाए। मैं हमेशा अपने ऊपर विश्वास करता हूं। जब मैं अंदर गया था तो शादाब को भी यकीन था कि हम मैच खत्म करेंगे। और जब शादाब भी आउट हो गया तो मुझे लगा कि अब मेरे ऊपर जिम्मेदारी है। गेंदबाज भी सेम था और मुझे लगा मैं कर दूंगा। इस जीत की जरूरत थी, मैं बल्लेबाजी की काफी प्रैक्टिस करता हूं। 

पाकिस्तान को आखिरी ओवर में महज 27 रन की दरकार थी। उस दौरान शादाब ने 49वें ओवर में 16 रन टीम के लिए बटोरे और अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन शादाब आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर नॉन स्ट्राइकर छोर पर रनआउट हो गए। लेकिन नसीम शाह ने 10 रन नाबाद रहते हुए पाकिस्तान को जीत दिलाई। उन्होंने 5 गेंदों में दो चौके जड़े और 10 रन बनाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़