तेज गेंदबाजों की टीम तैयार करेगा पाकिस्तान, रोटेशन नीति पर कर रहा है काम

pak

पाकिस्तान तेज गेंदबाजों के लिये रोटेशन नीति पर काम कर रहा है।पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार ने स्वीकार किया कि 2021 से 2023 के बीच पाकिस्तान को इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है कि कार्यभार प्रबंधन जरूरी है।

कराची। पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार युनूस ने कहा कि राष्ट्रीय टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों के लिये रोटेशन नीति पर काम कर रहा है ताकि बढते अंतरराष्ट्रीय और लीग मैचों के बीच उनके कार्यभार का प्रबंधन हो सके। पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज वकार ने स्वीकार किया कि 2021 से 2023 के बीच पाकिस्तान को इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना है कि कार्यभार प्रबंधन जरूरी है।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों का मार्च के आखिर में शुरू हो सकता है टीकाकरण

उन्होंने कहा ,‘‘ हमारी मेडिकल पैनल, ट्रेनर और मैं खुद तेज गेंदबाजों की फिटनेस और कार्यभार पर नजर रखे हुए हूं। जल्दी ही पाकिस्तान सुपर लीग और कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होने हैं। इसके लिये उनका कार्यभार प्रबंधन जरूरी है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 श्रृंखला के कुछ मैचों में शाहीन शाह अफरीदी को आराम दे सकते हैं क्योंकि वह सभी प्रारूपों में लगातार खेल रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़