पाकिस्तानी क्रिकेटर ने लगाए जय श्री राम के नारे तो भारतीय यूजर ने कहा- भाई इंडिया आजा

दानिश का पाकिस्तान में रहते हुए जय श्री राम कहना भारतीयों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोगों ने उन्हें भारत आने का न्यौता दे डाला। कुछ ने तो उन्हें पाकिस्तान में बचकर रहने की सलहा दी। आपको बता दें कि, दानिश का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर है और वह हर त्यौहार पर अपने फैंस को बधाई देते हैं। होली का भी त्यौहार आया और दानिश ने इस खास मौके पर ट्वीट करते हुए अपने फैंस को फेस्टिवल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- जय श्रीराम सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं। जैसे ही उन्होंने ये पोस्ट किया वैसे ही एक के बाद एक उन्हें बधाई देने के लिए लोग टूट पड़े।
Jai Shree Ram Happy Holi Around The 🌎 pic.twitter.com/3ALssuD7T6
— Danish Kaneria (@DanishKaneria61) March 18, 2022
दानिश का पाकिस्तान में रहते हुए जय श्री राम कहना भारतीयों को इतना ज्यादा पसंद आया कि लोगों ने उन्हें भारत आने का न्यौता दे डाला। कुछ ने तो उन्हें पाकिस्तान में बचकर रहने की सलहा दी। आपको बता दें कि, दानिश का यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। एक ट्वीटर यूजर ने दानिश के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- भाई तु इंडिया आजा। वहीं अन्य यूजर मनोज त्रिपाठी ने रिप्लाई करते हुए लिखा कि, जय श्री राम । आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और पाकिस्तान में रहकर जिस तरह आप साहस दिखाते है इस साहस को कोटि कोटि नमन । जय श्री राम।
जय श्री राम । आपको और आपके पूरे परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं और पाकिस्तान में रहकर जिस तरह आप साहस दिखाते है इस साहस को कोटि कोटि नमन । जय श्री राम
— manoj tripathi (@manojtr78718373) March 18, 2022
भगवान की कृपा बने रहे
ट्वीटर यूजर राजेश सनातनी ने दानिश के पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि, आपको और आपके पूरे परिवार को होली की बहुत-बहुत बधाई राम जी की कृपा आप पर बनी रहे #होली। वहीं एक यूजर ने दानिश को पाकिस्तान का पंसदीदा क्रिकेटर बताया है। आप भी देखें यूजर्स के कमेंट:
My favourite Pakistani cricketer.. Lots of happy Wishes & Happy Dhulandi
— Anil Kr. Sharma (@itsaniltweetme) March 18, 2022
होली मुबारक दानिश भाई, आपको आईपीएल में जरूर खेलना चाहिए, आप एक महान हिंदू शख्सियत हो हम चाहते हैं कि आप आईपीएल में जरूर खेलें. मैं बीसीसीआई से request करना चाहूंगा कि आपको जल्द से जल्द आईपीएल की टीम में खिलाने की कोशिश करें. एक गौरवान्वित हिंदू के लिए Jay Shah ऐसा तो कर सकते हैं
— Parvez پرویز 🇮🇳 (@Pravej) March 18, 2022
अन्य न्यूज़













