पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, खिलाड़ियो की सैलरी में होगी कटौती

Pakistan Cricket Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 16 2025 2:45PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब खिलाड़ियों पर सख्ती करने की तैयारी में है।दरअसल, बोर्ड जल्द ही सीनियर खिलाड़ियों की मोटी सैलरी में कटौती करने जा रहा है, जिससे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को करोडों का नुकसान हो सकता है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को हाल ही में वेस्टइंडीज टीम ने बुरी तरह से शिकस्त देकर सीरीज अपने नाम की। इससे पहले उसे बांग्लादेश से करारी हार झेलनी पड़ी। नतीजा ये हुआ कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब खिलाड़ियों पर सख्ती करने की तैयारी में है।दरअसल, बोर्ड जल्द ही सीनियर खिलाड़ियों की मोटी सैलरी में कटौती करने जा रहा है, जिससे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ियों को करोडों का नुकसान हो सकता है। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भीतर लंबे समय से ये चर्चा है कि खिलाड़ियों को दिए जा रहे भारी-भरकम कॉन्ट्रैक्ट का टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। उल्टा, पिछले दो साल में पाकिस्तान क्रिकेट का ग्राफ और नीचे चला गया है। यही कारण है कि बोर्ड अब अनुबंधित खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट से एक बड़ा सेक्शन हटाने की योजना बना रहा है। 

बताया जा रहा है कि पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खिलाड़ियों को आईसीसी राजस्व का 3 फीसदी हिस्सा दिया जाता है, ताकि खिलाड़ियों की ज्यादा कमाई हो सके। लेकिन अब इसे पाकिस्तान बोर्ड के द्वारा अब बंद किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो सीनियर खिलाड़ियों की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा और उनकी सैलरी करोड़ों रुपये तक घट सकती है। 

मौजूदा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, टेस्ट मैच के लिए खिलाड़ी को लगभग 12 लाख रुपये मिलते हैं। वनडे के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं। टी20 खेलने के लिे करीब 4 लाख रुपये दिए जाते हैं। 

इसके अलावा, ए कैटेगरी क्रिकेटरों को हर महीने 6.75 लाख पाकिस्तानी रुपये मिलते हैं। श्रेणी में फिलहाल केवल बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान शामिल हैं। ऐसे में अगर आईसीसी हिस्सेदारी हटाई ई तो सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं दोनों खिलाड़ियों को होगा। 

बी कैटेगरी के खिलाड़ियों को करीब 4.55 मिलियन रुपये, सी कैटेगरी को 2.03 मिलियन और डी कैटेगरी को 1.26 मिलियन रुपये मिलते हैं। इसमें से बड़ा हिस्सा आईसीसी राजस्व से आता है जो कि 1.035 मिलियन है। अब इसे हटाने के बाद सभी श्रेणियों के खिलाड़ियों की आय घाट जाएगी।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़