Iyer-Ishan के अनुबंध रद्द होने पर राहुल द्रविड़, खिलाड़ियों को फिट रहने और क्रिकेट खेलने की दी सलाह

Rahul dravid
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 9 2024 5:39PM

राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई अनुबंध रद्द होने के बाद फिट रहने और क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था। मुख्य कोच ने उनकी वापसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्हें सलाह दी है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को बीसीसीआई अनुबंध रद्द होने के बाद फिट रहने और क्रिकेट खेलने की सलाह दी है। दोनों खिलाड़ियों को हाल ही में बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंध सूची से हटा दिया था। मुख्य कोच ने उनकी वापसी पर अपनी चुप्पी तोड़ी और उन्हें सलाह दी है। 

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा, "मैं अनुबंध तय नहीं करता या उस पर चर्चा नहीं करता। मैं ये भी नहीं जानता कि मानदंड क्या हैं? दोनों मिश्रण में हैं और उम्मीद है कि वे क्रिकेट खेलेंगे, फिट रहेंगे और चयनकर्ताओं को उन्हें चुने के लिए मजबूर करेंगे। कोई भी विवाद से बाहर नहीं है, बिना अनुबंध वाले खिलाड़ियों ने भी खेला है।"

बता दें कि, ईशान किशन ने मानसिक थकान का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका सीरीज से नाम वापस ले लिया। हालांकि, ये बोर्ड को पंसद नहीं आया। इसके बाद ईशान ने रणजी ट्रॉफी में नहीं खेला, जिस कारण बोर्ड ने ये बड़ा एक्शन लिया। 

वहीं श्रेयस अय्यर पिछले साल तक सभी फॉर्मेट के खिलाड़ी थे। वह अपनी फिटनेस के आधार पर टेस्ट, वनडे और टी20 में नियमित थे। लेकिन लगातार निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। उन्होंने पीठ में ऐंठन की शिकायत की और मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच में भाग नहीं लिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़