राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि दी, टीम को दिलाया था आईपीएल खिताब

राजस्थान रॉयल्स ने अपने पहले कप्तान को श्रद्धांजलि दी है। वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले। उन्होंने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है।
नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न के आकस्मिक निधन से स्तब्ध इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को कहा कि उन्होंने फ्रेंचाइजी के मूल्यों को आकार देने के अलावा कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान कई खिलाड़ियों के करियर को संवारा। वार्न ने 2008 से 2011 के बीच राजस्थान रॉयल्स के लिये 55 मैच खेले। उन्होंने 2008 के शुरूआती चरण में टीम को आईपीएल खिताब दिलाया जो टीम का अब तक का एकमात्र खिताब है। जब वह टीम का हिस्सा थे तो उन्होंने कई युवा भारतीय क्रिकेटरों की प्रतिभा निखारने में भी अहम भूमिका निभायी थी।
इसे भी पढ़ें: डेविस कप: बोपन्ना-शरण ने भारत को अजेय बढ़त दिलाकर विश्व ग्रुप एक में बनाये रखा
राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा हुआ हर व्यक्ति स्तब्ध और दुखी है। उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदनायें जिन्हें वह बहुत प्यार करते थे। हम उन्हें कभी नहीं भूल पायेंगे और भारत में उनके लाखों प्रशंसकों को अपनी संवेदना व्यकत करने का मौका मिलेगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘शेन (वार्न) पहले रॉयल थे। हमारे पहले कप्तान। हमारे परिवार के पहले सदस्य। और हमारे पहले चैम्पियन। उन्होंने मैदान के अंदर और बाहर हमें इतनी सारी यादें दीं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के मूल्यों को आकार दिया।
What he meant to the Royals family. 💗 pic.twitter.com/XkiKVjVuAT
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 5, 2022
अन्य न्यूज़













