Ranchi ODI: विराट कोहली का 52वां शतक, सचिन को छोड़ा पीछे! कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में दी खास बधाई

Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
BCCI
Ankit Jaiswal । Dec 1 2025 9:57PM

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 135 रन की तूफानी पारी खेलकर वनडे में 52वां शतक जड़ा, सचिन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा।

रांची में खेले गए पहले वनडे के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच ड्रेसिंग रूम में एक भावुक पल देखने को मिला। मौजूद जानकारी के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में कोहली ने वापसी करते हुए 135 रन की शानदार पारी खेली, जिसने पूरे स्टेडियम का माहौल बदल दिया है।

कोहली ने 120 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के जड़ते हुए अपना 52वां वनडे शतक पूरा किया। बता दें कि यह पारी इसलिए भी खास रही क्योंकि इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 51 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए किसी एक प्रारूप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

गौरतलब है कि कोहली पिछले एक महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी के दौरान शुरुआती दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन सीरीज़ के अंत में नाबाद 74 रन बनाकर उन्होंने लय वापस पा ली थी।

रविवार को रांची के जेएससीए स्टेडियम में वह पूरी तरह पुराने अंदाज़ में दिखाई दिए। भारत ने उनकी दमदार पारी की बदौलत 349/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया। उनकी पारी 43वें ओवर में तब खत्म हुई, जब कवर से पीछे भागते हुए रयान रिकेल्टन ने एक शानदार कैच पकड़ा। यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 83वां शतक भी रहा है।

मौजूद आँकड़ों के अनुसार, रांची में कोहली का रिकॉर्ड बेहद उल्लेखनीय है। इस मैदान पर वह छह पारियों में 519 रन बना चुके हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 173 से भी अधिक है और स्ट्राइक रेट 110.19 के करीब है। बता दें कि कोहली इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में केवल वनडे प्रारूप में सक्रिय हैं, क्योंकि वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उनकी निरंतरता और फिटनेस अभी भी टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत बनी हुई हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़