Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में भी फेल रहे Shubman Gill, मंयक अग्रवाल की टीम के खिलाफ पंजाब 55 रन पर सिमटी

वहीं रणजी में पंजाब का सामना कर्नाटक के साथ हो रहा है। जहां पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल निभा रहे हैं और वो एक बार फिर फेल हुए हैं। गिल की पंजाब टीम मंयक अग्रवाल की टीम के सामने 55 रन पर ही सिमट गई।
रणजी ट्रॉफी 2024-25 काफी चर्चा में है। इस बार रणजी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिख रहे हैं लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों का प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट के बाद घरेलू क्रिकेट में भी जस का तस है। वहीं रणजी में पंजाब का सामना कर्नाटक के साथ हो रहा है। जहां पंजाब की कप्तानी शुभमन गिल निभा रहे हैं और वो एक बार फिर फेल हुए हैं। गिल की पंजाब टीम मंयक अग्रवाल की टीम के सामने 55 रन पर ही सिमट गई। इस सीजन में गिल की घरेलू सर्किट में वापसी के बाद उन्हें पंजाब टीम की कमान दे दी गई लेकिन उनकी कप्तानी में ये टीम पहले ही मैच में बुरी तरह धराशाई हो गई।
पंजाब के खिलाफ इस मैच में मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया। मयंक का ये फैसला पंजाब के लिए बुरे सपने जैसा रहा। बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में कर्नाटक के गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी की। इसका परिणाम ये हुआ की ये टीम 29 ओवर में सिर्फ 55 रन पर आउट हो गए। पंजाब का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया।
कर्नाटक के खिलाफ पंजाब की बल्लेबाजी पहली पारी में बेहद खराब रही और पूरी टीम 55 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए पारी की शुरुआत करने वाले कप्तान शुभम गिल इस मैच की पहली पारी में जहां 4 रन पर आउट हुए तो वहीं दूसरे ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर चलते बने। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए पुखराज मान एक रन बनाकर तो अनमोलप्रीत सिंह बिना खाता खोले ही चलते बने।
वहीं इस दौरान कर्नाटक की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। कर्नाटक की तरफ से वासुकी कौशिक ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि अभिलाष शेट्टी ने 9 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके। वासुकी ने 11 ओवर में 16 रन दिए तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 ओर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके। यशोवर्धन ने एक ओवर में 3 रन दिए और उसे एक सफलता मिली।
अन्य न्यूज़