Ravi Shastri का बड़ा दावा, टी20 विश्व कप 2026 में Team India को रोकना नामुमकिन

Ravi Shastri
प्रतिरूप फोटो
social media
Ankit Jaiswal । Jan 29 2026 9:31PM

टी20 विश्व कप 2026 से पहले रवि शास्त्री ने भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार करार दिया है, जिसमें अनुभव और युवा प्रतिभा का शानदार मिश्रण है। उन्होंने हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के अनुभव के साथ-साथ शिवम दुबे जैसे उभरते ऑलराउंडरों को टीम की सबसे बड़ी ताकत बताया है।

टी20 विश्व कप की शुरुआत से पहले भारतीय खेमे में भरोसा साफ झलक रहा है। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि मौजूदा टीम इंडिया में वह हर काबिलियत मौजूद है, जो उसे अपने टी20 विश्व कप खिताब की सफल रक्षा कराने में सक्षम बनाती है। 

गौरतलब है कि फरवरी 7 से शुरू हो रहे घरेलू टी20 विश्व कप में भारत को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। 2023 के बाद से टीम इंडिया ने कोई भी द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ नहीं गंवाई है और कप्तान सूर्यकुमार यादव का टूर्नामेंट से ठीक पहले फॉर्म में लौटना टीम के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है।

मौजूद जानकारी के अनुसार रवि शास्त्री ने आईसीसी से बातचीत में कहा कि इस टीम में अनुभव और जोश का बेहतरीन मिश्रण है। कई खिलाड़ी अपना पहला विश्व कप खेलने जा रहे हैं, जिससे उन पर अपेक्षाओं का बोझ कम है और यही बात उन्हें और खतरनाक बनाती है। शास्त्री के मुताबिक पिछला विश्व कप जीतने वाली टीम से जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं, जबकि शिवम दुबे जैसे ऑलराउंडर भी तेजी से निखरकर सामने आए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि तिलक वर्मा की फिटनेस टीम के संतुलन के लिए अहम होगी। बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के रूप में वह शीर्ष क्रम में विविधता लाते हैं और पूरी तरह फिट होने पर टीम की बल्लेबाज़ी को और मजबूती देंगे। स्पिन विभाग को लेकर शास्त्री काफी आश्वस्त दिखे। उनके अनुसार वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे विकल्प भारत को हर तरह की परिस्थितियों में बढ़त दिला सकते हैं।

हालांकि शास्त्री ने सावधानी बरतने की बात भी कही है। उन्होंने याद दिलाया कि दबाव में कुछ ही मिनटों की चूक बड़े टूर्नामेंट में भारी पड़ सकती है। मैनचेस्टर में 2019 विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 विश्व कप फाइनल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट में कई बार 10-15 मिनट का खराब खेल पूरे अभियान को नुकसान पहुंचा देता है।

शास्त्री का मानना है कि घरेलू मैदान पर खिताब की रक्षा करना आसान नहीं होता, क्योंकि दबाव अचानक हावी हो जाता है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि इस टीम में इतनी गहराई है कि शुरुआती झटकों से उबर सकती है। अगर भारत टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छी करता है, तो रास्ते में आने वाली किसी भी बाधा से निपटने की क्षमता इस टीम में मौजूद है और यही उसे बाकी टीमों से अलग बनाती है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़