रिकी पोंटिंग ने खोले पंजाब किंग्स की सफलता के राज, कहा- कम पैसे वाले खिलाड़ियों ने निभाई अहम भूमिका

Ricky ponting
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 29 2025 5:00PM

पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंजाब की टीम ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। पंजाब लीग चरण में टॉप स्थान पर रही। रिकी पोंटिंग का मानना है कि नीलामी में टीम की रणनीति और अनकैप्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इस सत्र में अलग तरह से खेलने की उनकी योजना को फलीभूत करने में मदद की।

पिछले 17 सालों से खिताब के लिए तरस रही पंजाब किंग्स का आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पंजाब की टीम ने 2014 के बाद पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। पंजाब लीग चरण में टॉप स्थान पर रही। रिकी पोंटिंग का मानना है कि नीलामी में टीम की रणनीति और अनकैप्ड खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने इस सत्र में अलग तरह से खेलने की उनकी योजना को फलीभूत करने में मदद की। 

पोंटिंग बतौर खिलाड़ी और मुख्य कोच मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीत चुके हैं। जबकि सात सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के कोच भी रहे। पंजाब किंग्स से जुड़ने से पहले उन्होंने मालिकों को साफ तौर पर कहा था कि टीम संचालन में उन्हें पूरा नियंत्रण चाहिए। उन्हें खुली छूट देने के नतीजे सामने हैं कि टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 

आईपीएल प्लेऑफ से पहले पीटीआई से बातचीत में पोंटिंग ने कहा कि टीम से जुड़ने के साथ ही उन्होंने सुनिश्चित कर लिया था कि इस बार चीजें अलग होंगी। उन्होंने कहा कि, हमने नीलामी से ही शुरुआत कर दी थी, जब सिर्फ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को बरकरार रखा जिसके लिए काफी आलोचना भी सहनी पड़ी। लोगों को लगा कि हमने गलती कर दी लेकिन मैं काफी स्प्ष्ट था कि टीम को कहां ले जाना चाहता हूं और उसके लिए हमने सही खिलाड़ी चुने।

पोंटिंग ने आगे कहा कि, अभी तक सीजन अच्छा रहा है और मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में 6 अनकैप्ड खिलाड़ी टीम में थे, जिन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने आपस में बात की थी कि हमें टॉप दो में रहना है और हम लीग के बाद शीर्ष पर रहे। बहुत अच्छा लग रहा है। 

उन्होंने कहा कि भारतीय कोर खिलाड़ियों और खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उन्होंने कहा कि, हमें वे सारे खिलाड़ी मिले जो हम चाहते हैं। युवा खिलाड़ी हों या अनुभवी विदेशी खिलाड़ी। ग्लेन मैक्सवेल और लॉकी फर्ग्युसन के जल्दी बाहर होने के बाद भी हमने लय नहीं खोई। भारतीय कोर खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़