IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा आईपीएल में एक मैच के लिए बैन

Rishabh Pant
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 11 2024 3:42PM

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। दरअसल, पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को खेला गया था।

आईपीएल 2024 खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को तगड़ा झटका है। दरअसल, कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्लो ओवर रेट अपराध के कारण पंत को एक मैच के लिए बैन किया गया है। साथ ही उन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।  

पूरा मामला क्या है तो वह समझ लीजिए, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। दरअसल, पंत की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मैच नंबर 56 के दौरान स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 7 मई 2024 को खेला गया था। 

बता दें कि, पंत ने मिनिमम ओवर रेट से संबंधित ऑफेंस के तहत आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत पंत की टीम का इस सीजन का ये तीसरा अपराध था, इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए बैन किया गया। अब इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत जो भी कम हो जुर्माना लगया गया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़