Rohit Sharma के साथ बीसीसीआई ने अच्छा नहीं किया, वनडे टीम की कप्तानी छीने जाने से फैंस से नाराज, निकाली भड़ास

Rohit Sharma Fans Troll BCCI
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 4 2025 6:42PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान घोषित करके हर किसी को चौंका दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीन ली गई। जिससे रोहित शर्मा के फैंस बेहद नाराज हैं और बीसीसीआई के लिए सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

बीसीसीआई ने शनिवार को शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम का कप्तान घोषित करके हर किसी को चौंका दिया। रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी टीम का हिस्सा हैं लेकिन रोहित शर्मा से वनडे कप्तानी छीन ली गई। जिससे रोहित शर्मा के फैंस बेहद नाराज हैं और बीसीसीआई के लिए सोशल मीडिया पर जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 

कुछ फैंस ने हिटमैन को भारत को वनडे मैचों में अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया है जबकि अन्य ने सुझाव दिया कि बीसीसीआई को इस स्थिति को बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था। एमएस धोनी के अलावा रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया तीन बार आईसीसी वाइट बॉल क्रिकेट के फाइनल में पहुंचा है, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब शामिल है। वनडे में वर्ल्ड कप में वह उपविजेता रहे थे। 

बता दें कि, रोहित शर्मा ने वनडे कप्तान रहते हुए 56 एकदिवसीय मैचों में 42 में जीत हासिल की। जिसमें उनका जीत प्रतिशत 76 रहा। चयन पैनल का ये कदम गिल के सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में बदलाव को भी दर्शाता है। हालांकि, रोहित आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं। 

इस दौरान अगरकर ने कहा कि, हां मेरा मतलब है कि वे इस समय इसी प्रारूप में खेल रहे हैं और हमने उन्हें चुना है। जहां तक 2027 वर्ल्ड कप की बात है तो मुझे नहीं लगता कि हमें आज इस बारे में बात करने की जरूरत है जाहिर है कप्तानी में बदलाव के बारे में तो यही सोचा जा रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़