Rohit Sharma की फिटनेस पर फिर उठे सवाल, पेट बन गया फुटबॉल? फैंस के निशाने पर आए हिटमैन

ROhit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 10 2025 7:31PM

टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ यूके में छुट्टियां बिताने के बाद अब स्वदेश लौट आए हैं। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा की एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

हाल ही में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह कर टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ यूके में छुट्टियां बिताने के बाद अब स्वदेश लौट आए हैं। लेकिन इस दौरान वह बुरी तरह ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल, रोहित शर्मा की एक वीडियो और तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो एयरपोर्ट से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इस वायरल वीडियो में रोहित काफी हेल्दी लग रहे हैं और उनका पेट भी बाहर निकल रहा है जिस कारण वह काफी ट्रोल हो रहे हैं। 

इस वायरल वीडियो में जब रोहित ने एक सिक्योरिटी गार्ड को गले लगाया तो साफ पता चल रहा था कि हिटमैन का पेट बाहर निकल हुआ है। साथ ही उनकी चाल-ढाल भी बयां कर रही थी कि क्रिकेट से दूर रहने के बाद उनकी फिटनेस में भी गिरावट आई है। 

रोहित शर्मा आखिरी बार 1 जून 2025 को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए दिखे थे। वहीं टीम इंडिया के लिए उनका आखिरी मैच 9 मार्च को था। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। खैर अब वैकेशन से वापस आने के बाद लोग सवाल उठाने लगे हैं कि आखिर इस मोटापे के साथ रोहित कैसे अपना क्रिकेट करियर जारी रखेंगे। 

इस दौरान फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि, फिटनेस के आधार पर विराट कोहली का वनडे टीम में चयन होना चाहिए, लेकिन रोहित शर्मा को बाहर कर देना चाहिए। हालांकि, कुछ फैंस रोहित के सपोर्ट में भी उतरे हैं। जिसने कहा कि फिटनेस और मोटापा, सब ड्राम है। रोहित ने 30 की उम्र के बाद गजब का प्रदर्शन किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़