भारत के खिलाफ100वें टेस्‍ट में उतरने से पहले जो रूट को मिला यह तोहफा

joe root

सौवे टेस्ट के लिये जो रूट को विशेष कैप स्टोक्स ने दी।रूट ने भारत के खिलाफ 2012 . 13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला। रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाये हैं।

चेन्नई। भारत के खिलाफ श्रृंखला के पहले मैच के जरिये अपना सौवां टेस्ट खेलने जा रहे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक विशेष कैप उनके साथी बेन स्टोक्स ने दी। एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर मैच शुरू होने से पहले उन्हें यह कैप दी गई। उन्हें इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने भी एक खास कैप दी। रूट ने भारत के खिलाफ 2012 . 13 के दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने 2016 में विशाखापत्तनम में भारत के ही खिलाफ 50वां टेस्ट खेला। रूट ने इस टेस्ट से पहले 19 शतक और 49 अर्धशतक समेत 8249 रन बनाये हैं।

इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन पर Tweet करना सचिन तेंदुलकर को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी रूट ने एक विशेष कैप प्रदान की। ईसीबी के मीडिया मैनेजर ने एक बयान में बताया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दूसरे विश्व युद्ध में अहम भूमिका ब्रिटिश सेना के पूर्व कैप्टन और कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले सर टॉम मूरे के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है। मूरे का इस सप्ताह सौ वर्ष की उम्र में निधन हो गया जिन्हें कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़