पाक से हाथ न मिलाने पर मचा बवाल, शोएब अख्तर ने कहा- क्रिकेट को सियासी रंग मत दो

Shoaib Akhtar
ANI
अंकित सिंह । Sep 15 2025 12:14PM

भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने पर शोएब अख्तर भड़क उठे। उन्होंने इसे क्रिकेट को "राजनीतिक" न बनाने की अपील करते हुए गहरी निराशा व्यक्त की, जब दुबई में एशिया कप के भारत-पाकिस्तान मैच के बाद यह विवाद गरमा गया।

सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने रविवार (14 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। गेंद से शानदार प्रदर्शन करने और 'मेन इन ग्रीन' को 20 ओवर में 127/9 पर रोकने के बाद, टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हालाँकि, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा और विरोधी टीम के बाकी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला चर्चा का विषय बन गया। दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने का कोई मौका नहीं मिला। यहाँ तक कि जब पाकिस्तानी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम में गई, तो दरवाजे उनके सामने ही बंद थे।

इसे भी पढ़ें: Team India ने पाक खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया? सामने आई ये असली वजह

इसको लेकर अलग चर्चा शुरू हो गई है। भारतीय टीम की इस हरकत से पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर नाराज़ नज़र आए। मैच के बाद एक पाकिस्तानी शो पर बोलते हुए उन्होंने अपनी असहमति ज़ाहिर की। हाथ न मिलाने पर भारत के रुख के बारे में बात करते हुए, निराश दिख रहे अख्तर ने कहा, "मैं अवाक हूं। यह देखना निराशाजनक है और मुझे नहीं पता कि क्या कहना चाहिए। भारत को सलाम। बस चीजों को राजनीतिक मत बनाओ। क्रिकेट मैच है इसको राजनीतिक मत बनाओ। हमने अच्छा बयान दिया है आपके लिए। हम बहुत कुछ बोल सकते हैं। होती रहती हैं लड़ाइ झगड़े, घर में भी हो जाती है। 

इसे भी पढ़ें: जीत से भारतीय खुश तो हैं, मगर दर्शकों की बेरुखी ने दिया संदेश– खेल से बड़ा है राष्ट्रहित

गौरतलब है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा मैच के बाद के प्रेजेंटेशन समारोह में मौजूद नहीं थे। अख्तर कप्तान के इस कदम के पक्ष में थे। उन्होंने कहा - "ठीक किया सलमान अली आगा ने, वो मैच के बाद के समारोह में नहीं गए, अच्छा।" इस तथ्य पर ध्यान देना ज़रूरी है कि इस साल की शुरुआत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, दोनों देशों के बीच उत्पन्न भू-राजनीतिक तनाव के बाद, भारत और पाकिस्तान ने पहली बार कोई क्रिकेट मैच खेला। मैच से पहले, इंटरनेट और भारतीय जनता के विभिन्न माध्यमों से टीम को यह मैच न खेलने की अपील की गई थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़