संजीव गोयनका ने ऋषभ पंत को कहा शुक्रिया? IPL 2025 में LSG के सफर के खत्म होने के बाद बयां की अपनी प्रतिक्रिया

टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को शुक्रिया कहा। गोयनका ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने जज्बात बयां करते हुए लिखा कि, एलएसजी के लिए आईपीएल का ये सीजन खत्म हो गया है। हमारा ये सफर जीत और चुनौतियां से भरा रहा।
ऋषभ पंत की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स का आईपीएल 2025 में सफर खत्म हो गया है। एलएसजी को मंगलवार को आखिरी लीग मैच में आरसीबी के हाथों हार झेलनी पड़ी। एलएसजी 18वें सीजन में अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही। उसने 14 मैचों से केवल 6 जीते। एलएसजी ने विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत को पिछले साल मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। हालांकि, पंत बतौर कप्तान और बल्लेबाज कुछ खास धमाल नहीं मचा सके।
वहीं, टीम के खराब प्रदर्शन के बावजूद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने पंत को शुक्रिया कहा। गोयनका ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने जज्बात बयां करते हुए लिखा कि, एलएसजी के लिए आईपीएल का ये सीजन खत्म हो गया है। हमारा ये सफर जीत और चुनौतियां से भरा रहा। सहमारी टीम की फाइटिंग स्पिरिट, एकता और लचीलापन सबसे अलग था। हम प्रतिबद्ध रहे, एक-दूसरे का साथ दिया और कभी हार नहीं मानी। दिल से नेतृत्व करने के लिए ऋषभ पंत का शुक्रिया। टीम के हर खिलाड़ी द्वारा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए धन्यवाद।
संजीव गोयनका ने आगे लिखा कि, जहीर खान, जस्टिन लैंगर, विजय दहिया और पूरे मैनेजमेंट और सपोर्ट स्टाफ-कोच, फिजियो, विश्लेषक और ग्राउंड स्टाफ का पर्दे के पीछे उनके अथक प्रयासों के लिए आभारी हूं। हमारे फैंस का अटूट समर्थन और हमारे साथ इस सफर का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद। अगले सीजन में हम और भी मजबूत वापसी करेंगे। बता दें कि, पूरे सीजन में खराब लय के कारण आलोचना झेलने वाले पंच ने आखिरी में 61 गेंदों में नाबाद 118 रनों की पारी खेली। उन्होंने 11 चौके और आठ छक्के लगाए।
As this IPL season comes to a close for @LucknowIPL, we look back at a journey filled with both triumphs and challenges. What stood out was the fighting spirit, unity, and resilience of our team. We stayed committed, backed each other, and never gave up.
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) May 28, 2025
Thank you @RishabhPant17… pic.twitter.com/Pm16SJcbZ5
अन्य न्यूज़












