टीम इंडिया से ड्रॉप होते ही Shardul Thakur बन गए इस टीम के कप्तान, इन दो सीनियर खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

Shardul Thakur
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 1 2025 5:03PM

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट टीम से शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हो गई। जिसके बाद अब दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। ये फैसला शुक्रवार को जोनल चयन समिति द्वारा लिया गया है।

मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट टीम से शार्दुल ठाकुर की छुट्टी हो गई। जिसके बाद अब दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन टीम की कप्तानी शार्दुल ठाकुर को सौंपी गई है। ये फैसला शुक्रवार को जोनल चयन समिति द्वारा लिया गया है

दरअसल, चयन समिति ने वेस्ट जोन टीम के लिए श्रेयस अय्यर को कप्तान न बना जाने का कारण बताया कि उनकी एशिया कप में चुने जाने की संभावना है। बता दें कि, एशिया कप 9सितंबर से शुरू होना है जबकि दलीप ट्रॉफी का आगाज 28 अगस्त से बेंगलुरु में होना है।

पिछले कुछ सालों में शार्दुल ठाकुर मुंबई की रणजी ट्रॉफी में अहम योगदान दे चुके हैं। उन्होंने बल्ले और गेंद से टीम को मुश्किल हालातों में मदद की।

खासतौर से पिछले दो सत्रों में जब निचले क्रम से रन निकलना जरूरी था, तब ठाकुर ने तनुष कोटियन और शम्स मुलानी के साथ मिलकर बड़ी भूमका निभाई। ये दोनों खिलाड़ी भी वेस्ट जोन टीम का हिस्सा हैं। तेज गेदंबाज तुषार देशपांडे को भी टीम में शामिल किया गया है। 

बता दें कि, 2025-26 घरेलू सत्र दलीप ट्ऱॉफी 28 अगस्त से शुरू होगा। सीनियर महिला अंतर-क्षेत्रीय मल्टी-डे ट्रॉफी 3 अप्रैल 2026 के साथ समाप्त होगा। रणजी ट्रॉफी सीजन 15 अक्टूबर से शुरू होने वाला है, जिसमें पहला चरण 19 नवंबर तक और सीजन का दूसरा चरण 22 जनवरी 2026 से 1 फरवरी तक चलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़