श्रेयस अय्यर की कोच मैकुलम से हुई तीखी नोकझोंक, किसी को समझ नहीं आया बैटिंग ऑर्डर

Brendon McCullum
प्रतिरूप फोटो
Twitter Image

कोलकाता की हार के लिए कोच ब्रैंडन मैकुलम को जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो किसी के भी समझ में नहीं आए और इसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता मैच हार गई। कप्तान श्रेयस अय्यर जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने कोच ब्रैंडन मैकुलम के प्रति नाराजगी भी जताई।

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 30वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आखिरी ओवर में जीत दर्ज की। इस मुकाबले को कोलकाता ने अपने नाम कर ही लिया था लेकिन लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने 17वें ओवर में मैच की पूरी काया ही पलट दी। इसके बाद उमेश यादव ने कोलकाता को उबारने की कोशिश भी की लेकिन टीम हाईस्कोरिंग मुकाबले को 7 रन से गंवा बैठी। जिसका अफसोस कप्तान श्रेयस अय्यर को भी है। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022। पुणे में नहीं खेला जाएगा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला, कोरोना के चलते लिया गया फैसला 

अजीब था KKR का बैटिंग ऑर्डर

कोलकाता की हार के लिए कोच ब्रैंडन मैकुलम को जिम्मेदार माना जा रहा है क्योंकि उन्होंने कुछ ऐसे फैसले लिए जो किसी के भी समझ में नहीं आए और इसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता मैच हार गई। कप्तान श्रेयस अय्यर जब आउट होकर पवेलियन लौटे तो उन्होंने कोच ब्रैंडन मैकुलम के प्रति नाराजगी भी जताई। जिसकी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है।

राजस्थान ने पांच विकेट गंवाकर 217 रन बनाए और कोलकाता के सामने 2018 रन का लक्ष्य रखा था। ऐसे में कोच ब्रैंडन मैकुलम ने वेंकटेश अय्यर को 6 नंबर पर बल्लेबाजी करने भेजा। इसके अलावा शिवम मावी को पैट कमिंस से पहले भेज दिया। कोच ब्रैंडन मैकुलम के यह फैसले किसी की समझ में नहीं आए।

हालांकि, यह माना जा सकता है कि सुनील नारायण काफी अच्छे हिटर हैं और उन्होंने कोलकाता के लिए ओपनिंग भी की है। लेकिन फिर वेंकटेश अय्यर को 6 नंबर के लिए क्यों बचाकर रखा गया। उन्हें सुनील नारायण के रनआउट होने के साथ ही उतारा जा सकता था। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022। जॉस बटलर ने जड़ा सीजन का दूसरा शतक, कोहली और गेल के साथ इस लिस्ट में हुए शामिल 

कमेंट्री कर रहे पीयूष चावला ने भी कोच ब्रैंडन मैकुलम के फैसले पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि शिवम मावी तो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें पैट कमिंस से पहले क्यों भेजा गया। आपको बता दें कि पीयूष चावला कोलकाता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़