सौरव गांगुली की साामने आयी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट, डॉक्टर ने कहीं ये बात

Sourav Ganguly

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष तथा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। गांगुली को शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा था और शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई है।

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष तथा पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाए गए हैं। एक डॉक्टर ने यह जानकारी दी। गांगुली को शनिवार को ‘हल्का’ दिल का दौरा पड़ा था और शहर के अस्पताल में उनकी ‘प्रारंभिक एंजियोप्लास्टी’ हुई है। उन्होंने कहा, गांगुली की कोविड-19 जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने कहा कि एंजियोप्लास्टी से पहले उनकी जांच की गई थी। निजी अस्पताल वुडलैंड के डॉक्टरों ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर होश में हैं और उनकी तबीयत पर नजर रखी जा रही है। उनकी तीन धमनियों में अवरोध पाया गया जिसे हटाने के लिये स्टेंट डाला गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़