केपटाउन टेस्ट में 210 रन पर सिमटी दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी, बुमराह ने झटके 5 विकेट

Jasprit Bumrah

दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ तीसरे क्रिेकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 13 रन की बढत मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका के लिये कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाये।

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ तीसरे क्रिेकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को पहली पारी में 210 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 13 रन की बढत मिल गई है। दक्षिण अफ्रीका के लिये कीगन पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाये। भारत के लिये जसप्रीत बुमराह ने पांच, मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो दो जबकि शारदुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्लिप में दो कैच लपकने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच पूरे कर लिये। उमेश यादव की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में रासी वान डेर डुसेन का कैच लपका।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़