सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के लिए बताया वापसी का मंत्र, जीत के लिए करने होंगे ये दो बड़े बदलाव

Sunil Gavaskar
अभिनय आकाश । Oct 29 2021 12:40PM

गावस्कर ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम लिए। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैं उनसे पहले अंतिम ग्यारह में ईशान किशन को चुनूंगा।

टी 20 विश्व कप के अपने शुरुआती मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों मिली पराजय के बाद टीम इंडिया अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए न्यूजीलैंड से क्रिकेट के मैदान में दो-दो  हाथ करने को उतरेगी। मैच से पहले भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम में  2 बड़े बदलाव करने की सलाह दी है। वैसे तो गावस्कर को लगता है कि हालांकि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन दो स्थानों पर गौर किया जा सकता है। इसके साथ ही गावस्कर ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम लिए। उन्होंने कहा कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं कर रहे तो न्यूजीलैंड के खिलाफ मैं उनसे पहले अंतिम ग्यारह में ईशान किशन को चुनूंगा। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें कंधे की चोट लगी। इसके साथ ही भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को लेना चाहूंगा।

इसे भी पढ़ें: पहली महिला भारतीय क्रिकेटर, जिन्हें मिलेगा खेलों का सर्वोच्च सम्मान

इसके साथ ही क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि इन दो बदलावों के अलावा अगर आप टीम में और ज्यादा  बदलाव करने से न्यूजीलैंड को यह लग सकता है कि भारत शायद 'घबराहट' में है। बता दें कि हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। लेकिन बुधवार को जैसे ही भारतीय टीम ने अपने अभ्यास में भाग लिया, ऑलराउंडर ने अपनी बाहों को घुमाया और नेट्स प्रैक्टिस में गेंदबाजी करते नजर आए।

इसे भी पढ़ें: सौरव गांगुली फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हटे: आईपीएल सूत्र

पाकिस्तान के खिलाफ मैच  से पहले कप्तान विराट कोहली ने पंड्या को कम से कम एक-दो ओवर फेंकने का समर्थन किया था। इसके बाद से ही उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके साथ ही गावस्कर ने कहा कि हां, आप एक अच्छी टीम से एक मैच हार गए हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आगे जाकर, भारत मैच नहीं जीतेगा या टूर्नामेंट नहीं जीतेगा। यदि आप अगले चार मैच जीतते हैं तो सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं और वहां से फाइनल में भी। 


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़