Sunill Joshi ने छोड़ा पंजाब किंग्स का दामन, स्पिन गेंदबाजी से दिया इस्तीफा

Sunil Joshi
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2025 2:03PM

सुनील जोशी सोमवार को पंजाब किंग्स का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है। 55 वर्षीय सुनील जोशी आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स की टीम से गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे।

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर सुनील जोशी सोमवार को  पंजाब किंग्स का दामन छोड़ दिया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच का पद छोड़ दिया है। 

55 वर्षीय सुनील जोशी आईपीएल 2023 से पहले पंजाब किंग्स की टीम से गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे। वह इस साल की शुरुआत में फाइनल में जगह बनाने वाली टीम का भी हिस्सा रहे। 

आईपीएल सूत्र ने पीटीआई को बताया कि वह पंजाब की टीम छोड़ रहे हैं क्योंकि वह बेंगलुरुमें अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। वह पिछले कार्यकाल में भी पंजाब किंग्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। जब अनिल कुंबले मुख्य कोच थे। उन्होंने इशके बाद भारत के मुख्य चयनकर्ता और फिर सीनियर चयन पैनल के सदस्य के रूप में काम किया। 

वहीं जोशी ने 1996 से 2001 के बीच भारत के लिए 15 टेस्ट और 69 वनडे मैच खेले हैं। साथ ही उनके नाम टेस्ट में 15 मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़