टूटकर चकनाचूर हुआ सुरेश रैना के फैंस का दिल! IPL नीलामी में न बिकने का घाव अभी हरा ही था, अब फिर एक और चोट

Suresh Raina
रेनू तिवारी । Mar 3 2022 12:30PM

खबर थी कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय - जिन्हें गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था- बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल के 15 वें संस्करण से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह खाली है। दावा था जेसन रॉय की जगह अब गुजरात टाइटन्स ने सुरेश रैना पर दाव लगाया है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सीएसके के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना साल 2021 में बिलकुल नहीं चले, जिसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 2022 में उन्हें किसी भी टीम ने रिटेन नहीं किया और न ही किसी फ्रैंचाइज़ी द्वारा उन्हें खरीदा गया। मिस्टर आईपीएल इस बार किसी भी टीम की तरफ से से नहीं खेल रहे हैं। कुछ दिनों पहले खबरें आयी थी कि अब सुरैश रैना सीएसके के लिए नहीं बल्कि गुजरात टाइटन्स (जीटी) के लिए खेल सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह न्यूज आग की तरह फैलती गयी। सोशल मीडिया पर भी सुरेश रैना के फैंस ने उन्हें ट्रेंड करके अपनी ख्वाहिश जाहिर की। वह अपने पसंदीदा बल्लेबाज को आईपीएल में खेलते हुए देखना चाहते हैं। 

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन से भारतीयों की सुरक्षित वापसी जारी, हिंडन पर उतरा वायुसेना का चौथा ग्लोबमास्टर

खबर थी कि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय - जिन्हें गुजरात टाइटन्स (जीटी) ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था- बायो-बबल थकान का हवाला देते हुए आईपीएल के 15 वें संस्करण से बाहर हो गए हैं और अब उनकी जगह खाली है। दावा था कि जेसन रॉय की जगह अब गुजरात टाइटन्स ने सुरेश रैना पर दाव लगाया है। माना जा रहा था कि गुजरात टाइटन्स में सुरेश रैना शामिल होने वाले हैं। इन सब तरह की अफवाहों को गुजरात टाइटन्स की तरफ से जारी बयान में खारिज कर दिया गया है। यानी की फैंस एक बार फिर निराश होगें क्योंकि उनके पसंदीदा खिलाड़ी की किसी भी टीम में वापसी नहीं हो रही हैं। करीबी सूत्रों ने अफवाहों का खंडन किया और कहा कि बाएं हाथ का बल्लेबाज को गुजरात टाइटंस ने किसी तरह से कोई अप्रोच नहीं किया है और न ही इस पर कोई विचार हो रहा है। गुजरात टाइटंस का नेतृत्व भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करेंगे।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को दिया आत्मनिर्भर भारत का बजट : प्रहलाद सिंह पटेल

घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया, "नहीं, सुरेश रैना गुजरात टाइटंस में शामिल नहीं हो रहे हैं। वह मौके के लिए भी विचार नहीं कर रहे हैं।"

अपने बेल्ट के तहत 5528 रनों के साथ, रैना विराट कोहली (6283), रोहित शर्मा (5784) और शिखर धवन (5611) के बाद आईपीएल के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं। इससे पहले, जेसन रॉय ने सोशल मीडिया पर साझा किया कि उन्होंने टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला किया है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़