Asia Cup 2025: सूर्याकुमार यादव पर ICC ने लगाया बड़ा जुर्माना, पहलगाम अटैक पर किया था कमेंट

SuryaKumar yadav
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 26 2025 7:39PM

सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप लीग मैच के बाद की गई टिप्पणी पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, आईसीसी ने इसके लिए सूर्या पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस टिप्पणी में उन्होंने मई में दोनों देशों के बीच हुई सैन्य झड़प का जिक्र किया था।

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप लीग मैच के बाद की गई टिप्पणी पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल, आईसीसी ने इसके लिए सूर्या पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस टिप्पणी में उन्होंने मई में दोनों देशों के बीच हुई सैन्य झड़प का जिक्र किया था। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को ये जानकारी दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सूर्या के खिलाफ आईसीसी में राजनीतिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। 

बता दें कि, सूर्या ने मैच के बाद कहा था कि, बस कुछ कहना चाहता था। ये बिल्कुल सही मौका है समय निकालकर। हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं। इस जीत को हमारे सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं, जिन्होंने अदम्य साहस दिखाया। आशा है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मौका मिले हम उन्हें मैदान पर मुस्कुराने का और भी कारण देंगे। 

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा की गई शिकायत के बाद आईसीसी द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया और उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैचों में ऐसा कोई बयान न देने के लिए कहा गया, जिसे राजनीतिक रूप से देखा जा सके। भारतीय कप्तान की सुनवाई आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने की। पहलगाम पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए टॉस के समय औ मैच के बाद भारत द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से पारंपरिक हाथ मिलाने से इनकार करने के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़