बेशकीमती घड़ी पहनकर एशिया कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे SKY, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

SuryaKumar Yadav Ajit Agarkar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 20 2025 3:59PM

जिस घड़ी को पहनकर सूर्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे वो बेशकीमती घड़ी है। वो जैकब एंड कंपनी की थी। सूर्या की घड़ी जैकब एंड कंपनी के राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन की है, जिसके बेल्ट का रंग केसरिया यानी भगवा है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कप्तान सूर्यकुमार और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम का ऐलान किया। हीं इस दौरान सूर्यकुमार यादव की कलाई पर बंधी घड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 

दरअसल, जिस घड़ी को पहनकर सूर्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे वो बेशकीमती घड़ी है। वो जैकब एंड कंपनी की थी। सूर्या की घड़ी जैकब एंड कंपनी के राम जन्मभूमि टाइटेनियम एडिशन की है, जिसके बेल्ट का रंग केसरिया यानी भगवा है। साथ ही इंडिया मार्केट में इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये तक है। 

वहीं बता दें कि, सूर्या ने 34 लाख रुपये की जो घड़ी पहनी उसकी कुछ अहम विशेषताएं भी हैं। पहली तो ये कि ये घड़ी खास तौर पर पुरुषों के लिए बनाई गई है और उसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। ये 100 प्रतिशत वॉटर प्रूफ है। ये लिमिटेड एडिशन वॉच है जिसके लिए 2 साल की वारंटी मिलती है। इस घड़ी को बनाने वाली कंपनी स्विट्जरलैंड की है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़