वर्ल्ड कप 2023 के लिए श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर कप्तान रोहित शर्मा ने दिया अपडेट

Rohit Sharma  Shreyas Iyer
Prabhasakshi
Kusum । Aug 7 2023 1:17PM

वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर रोहित शर्मा ने अपडेट दिया है। दरअसल, अय्यर चोटिल होने के बाद से क्रिकेट मैदान से दूर हैं।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की फिटनेस पर अपडेट दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि अय्यर कि रिकवरी अच्छी तरह से हो रही है और वो आगामी वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि, अय्यर लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। 

इस दौरान रोहित शर्मा ने कहा, श्रेयस अय्यर पूरी फिटनेस की राह पर हैं। इसलिए वर्ल्ड कप के लिए उम्मीदें बढ़ गई हैं। विशेष रूप से, अय्यर ने पिछले महीने से बेंगलुरु स्थित एनसीए में प्रैक्टिस शुरू कर दी है। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 की ओर भारतीय क्रिकेट टीम की यात्रा के लिए उनकी फिटनेस बेहद अहम है। ये देखते हुए कि उन्हें बल्लेबाजी लाइनअप में अहम नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए देखा जा रहा है। 

वहीं बता दें कि, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है। साथ ही उनकी रिकवरी के अच्छे संकेत मिल रहे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी ठीक हो रहे हैं और एशिया कप में नजर आ सकते हैं। 

हालांकि, कयास जताए जा रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्द ही एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर देगी। एशिया कप शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं, लेकिन उससे पहले श्रेयस और राहुल की फिटनेस का इंतजार बोर्ड को है। दोनों को ही फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। बोर्ड के अधिकारी से मुताबिक दोनों खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़