एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, विराट और राहुल की हुई वापसी, बुमराह-हर्षल उपलब्ध नहीं

Virat Kohli
ANI Image

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं।

नयी दिल्ली। एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम का ऐलान किया है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम का चयन किया। ऐसे में विराट कोहली और केएल राहुल की टीम में वापसी हुई। जबकि स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने की वजह से चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई ने बताया कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटों के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। वे वर्तमान में बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब कर रहे हैं। जबकि तीन खिलाड़ियों श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय में रखा गया है।

उपकप्तान बने केएल राहुल

एशिया कप के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम में विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी हुई है। इसके अलावा केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। इस टीम में सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान को चुना गया है।

PAK से भिड़ेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी, दोनों टीमों के बीच 4 सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है। आपको बता दें कि 27 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के तौर पर एशिया कप खेला जाएगा। इस बार एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जा रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी साझा की थी।

इसे भी पढ़ें: Ind Vs Aus CWG 2022: भारत की महिला क्रिकेट टीम को सिल्वर से करना पड़ा संतोष, फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से 9 रनों से मिली हार 

उन्होंने कहा था कि इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला। फाइनल 11 सितंबर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़