WPL 2023 में डॉट गेंद डालने में माहिर रही हैं ये गेंदबाज, अपने जलवे से बल्लेबाजों को नहीं लूटने दिए हैं रन

Sophie Ecclestone
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 24 2023 6:32PM

महिला प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होने वाला है। मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में इस मुकाबले को खेला जाएगा। इस मुकाबले के सभी टिकट बिक चुके है। फाइनल मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित है। फाइनल मुकाबले में खेलने वाली दूसरी टीम भी 24 मार्च को सामने आ जाएगा।

महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण अपने अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच चुका है। इस लीग में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम दिल्ली कैपिटल्स पहुंच गई है। वहीं दूसरी टीम का चयन मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच में होना है। जिसके बाद विजेता टीम 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स की टीम से मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में भिड़ेगी। पहली बार हो रही महिला लीग के फाइनल मुकाबले में जीत हासिल कर जो भी टीम ट्रॉफी उठाएगी उसे फैस जरुर देखना चाहेंगे। फाइनल मुकाबले से पहले इस लीग का समापन समारोह होगा।

इस लीग के फाइनल मुकाबले के सभी टिकट पहले ही बिक चुके है। लीग में मुंबई की टीम को काफी समर्थन मिल रहा है। इस टूर्नामेंट के अधिकतर मुकाबले काफी रोमांचक रहे है। लीग में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स की टीम शामिल है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में कोई खास दम नहीं दिखा सकी है।

इस लीग में कई ऐसे गेंदबाज रहे जिनकी दमदार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। इस टूर्नामेंट में कई गेंदबाजों ने सबसे अधिक डॉट गेंदे डाली है, जिस कारण बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। इनकी गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में जूझते नजर आए। टी20 टूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज अधिकतर चौकों और छक्कों के जरिए गेंदबाजों को धोने में माहिर नजर आते हैं वहीं कई गेंदबाज बल्लेबाजों को एक एक रन बनाने के लिए भी तरसाते दिखते है। आइए जानते हैं उन 5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने IPL में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी है।

मारिजैन कप्प
दिल्ली कैपिटल्स की मारिजैन कप्प दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी है जो कि तीनों फॉर्मेट में दमदार गेंदबाजी के लिए जानी जाती है। महिला प्रीमियर लीग के दौरान अपने प्रदर्शन के दम पर मारिजान ने अपनी काबिलियत को पूरी तरह से साबित किया है। महिला प्रीमियर लीग में सर्वाधिक डॉट गेंद डालने में मारिजैन कप्प का ही नाम शामिल है। इस लीग टूर्नामेंट में मारिजैन कप्प ने कुल 109 गेंदें डाली है। वो इस सूची में पहले नंबर में काबिज है। 

सोफी एक्लेस्टोन
इंग्लैंड और यूपी वॉरियरज़ की सोफी एक्लेस्टोन इस सूची में दूसरे नंबर पर है। लीग में उन्होंने दूसरे नंबर पर सर्वाधिक डॉट गेंदें डाली है। गेंदबाजों की सूची मे वो दूसरे पायदान पर है। सोफी एक्लेस्टोन ने टूर्नामेंट में कुल 91 डॉट गेंदें डाली है। 

शिखा पाण्डेय
भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स की खिलाड़ी शिखा पाण्डेय ने तीसरी सर्वाधिक डॉट गेंदें बल्लेबाजों को डाली है। शिखा ने टूर्नामेंट में कुल 28 ओवर फेंके है। शिखा ने कुल 168 गेंदें फेंकी है, जिसमें से 81 गेंदें डॉट बॉल के तौर पर डाली है। ये काफी अच्छा आंकड़ा है। 

ईसी वोंग
ईसी वोंग मुंबई इंडियंस की दमदार खिलाड़ियों में शुमार है। उन्होंने 24.3 ओवरों में कुल 80 डॉट गेंदे डाली है। उनके सामने बल्लेबाजी करने से बल्लेबाजों को भी परेशानी होती है। उन्होंने भी अपनी स्किल की बदौलत ये कारनामा किया है। 

सायका इशाक
मुंबई की टीम की एक और दमदार खिलाड़ी सायका इशाक भी इस सूची में शुमार है। कोलकाता की सायका इशाक ने 28.1 ओवर में कुल 79 डॉट गेंदें डाली है। टॉप पांच गेंदबाजों की सूची में उनका नाम भी शामिल है। अपने प्रदर्शन के दाम पर उन्होंने साबित किया है कि डॉट गेंद भी डालना किसी गेंदबाज के लिए एक कला होती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़