दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी हुए आइसोलेट, एक कोरोना वायरस संक्रमित

South Africa cricketers

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को पृथकवास पर रखा गया है।सीएसए ने बयान में कहा कि एक खिलाड़ी का नतीजा पॉजिटिव आया है और मेडिकल टीम के जोखिम आकलन करने के बाद पाया गया कि दो खिलाड़ी उसके करीबी संपर्क में थे।’’

केपटाउन। इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से पहले दक्षिण अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को पृथकवास पर रखा गया है क्योंकि उनमें से एक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है। सीएसए ने हालांकि तीनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सीएसए ने कहा कि 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला से पूर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में जगह देने से पहले लगभ 50 कोविड-19 आरटीपीसीआई परीक्षण किए गए।

इसे भी पढ़ें: भारत और मुंबई के पूर्व तेज गेंदबाज अबे कुरुविला राष्ट्रीय चयनकर्ता पद की दौड़ में शामिल

सीएसए ने बयान में कहा, ‘‘एक खिलाड़ी का नतीजा पॉजिटिव आया है और मेडिकल टीम के जोखिम आकलन करने के बाद पाया गया कि दो खिलाड़ी उसके करीबी संपर्क में थे।’’ इसमें कहा गया, ‘‘कोविड-19 नियमों के तहत तीनों खिलाड़ियों को तुरंत केपटाउन में पृथकवास में भेज दिया गया। तीनों खिलाड़ियों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी।’’ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए वैकल्पिक खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन बोर्ड ने कहा है कि सप्ताहांत होने वाले अंतर टीम अभ्यास मैच से पहले दो नए खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय दौरे के लिए इन खिलाड़ियों के विकल्प को नहीं चुना गया है लेकिन 21 नवंबर को होने वाले अंतर टीम अभ्यास मैच के लिए दो खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे।’’ इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर तैयारी शुरू कर चुकी है। टीम शनिवार को यहां अभ्यास मैच खेलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़