Wimbledon 2025 देखने पहुंचे विराट-अनुष्का, फैंस ने Virat Kohli को नोवाक जोकोविच की उम्र को लेकर किया ट्रोल

विराट कोहली 7 जुलाई को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में पहुंचे थे। विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की और दिग्गज की सराहना की। नोवाक जोकोविच का भी रिप्लाई इस पोस्ट पर आया।
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अब आपको सिर्फ और सिर्फ वनडे मैच खेलते हुए दिखेंगे। वह टी20और टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। मौजूदा समय में वह लंदन में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। इस दौरान वह विंबलडन 2025 में नोवाक जोकोविच का खेल देखने पहुंचे। हालांकि, कुछ फैंस ने उन्हें नोवाक जोकोविच की उम्र को लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल, विराट कोहली 7 जुलाई को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ विंबलडन में पहुंचे थे। विराट कोहली ने नोवाक जोकोविच की एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की और दिग्गज की सराहना की। नोवाक जोकोविच का भी रिप्लाई इस पोस्ट पर आया। हालांकि, बात इतनी सी नहीं है। कुछ फैंस इस बात से नाराज हैं कि कोहली ने 36 साल की उम्र में रिटायरमेंट ले लिया जबकि नोवाक 38 साल की उम्र में भी अपना 100 फीसदी दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि 36 साल के क्रिकेटर रिटायर होकर 38 साल के खिलाड़ी को सपोर्ट कर रहे हैं। ये दुखद है।
फिलहाल, विंबलडन में भारतीय क्या किसी भी क्रिकेट का जाना अब आम सा हो गया है। एमएस धोनी से लेकर रोहित शर्मा और कुद विराट कोहली इस टूर्नामेंट को देखते हुए नजर आ चुके हैं। इंग्लैंड के क्रिकेटर तो अक्सर विंबलडन के मैच देखने के लिए पहुंच जाते हैं। नोवाक जोकोविच की बात करें तो राउंड 16 का अपना मुकाबला जीतकर वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। जहां सेमीफाइनल और फिर फाइनल का सफर भी वे तय कर सकते हैं।
A 36 years Old Retired Legend🐐 Watching The 38 years old Gentleman playing Tennis 🎾 in Winbledon....
— భారతదేశం నా మాతృభూమి........ (@NikhilVicky_20) July 8, 2025
How Fast a time Changes😢....#Wimbledon2025 ,#ViratKohli ,#ViratKohli𓃵 ,#Djokovic ,#wimbeldon2025 pic.twitter.com/1x1P7fMPGo
VIRAT KOHLI & JOE ROOT WITH THEIR LIFE PARTNERS AT WIMBLEDON. ❤️🥹#ShubmanGill #YashasviJasiwal #ViratKohli #KLRahul #INDvsENG #RishabhPant pic.twitter.com/QKiUY1rCin
— Monish (@Monish09cric) July 8, 2025
अन्य न्यूज़












