कौन होंगे टीम इंडिया में विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट? इन नामों पर हो सकती है चर्चा

Virat Kohli and Rohit Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 12 2025 7:34PM

दरअसल, टीम इंडिया के दो अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिस कारण टीम इंडिया में अनुभव की कमी दिखेगी। हालांकि, टीम इंडिया के बेंच पर कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इनकी अनुभव की कमी तो पूरा नहीं कर सकते लेकिन अपने खेल से टीम इंडिया का भविष्य सजा सकते हैं।

इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को दो बड़े झटके लगे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के दो अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जिस कारण टीम इंडिया में अनुभव की कमी दिखेगी। हालांकि, टीम इंडिया के बेंच पर कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो इनकी अनुभव की कमी तो पूरा नहीं कर सकते लेकिन अपने खेल से टीम इंडिया का भविष्य सजा सकते हैं। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से अचानक संन्यास ले लिया था। अब ये दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे और टेस्ट में इनकी कमी पूरी करने के लिए कई खिलाड़ी तैयार बैठे हैं। 

विराट कोहली की जगह लेंगे श्रेयस अय्यर!

वनडे क्रिकेट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर, विराट कोहली के संन्यास के बाद सबसे बड़े दावेदार हैं। उनका कोहली की जगह टेस्ट टीम में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। श्रेयस ने 14 टेस्ट में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाया है। हालांकि, उनके नाम फर्स्ट क्लास में 15 शतक भी हैं। 13 फर्स्ट क्लास सेंचुरी रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में कोहली की जगह ली थी। चयनकर्ताओं की बैठक में फिर से उनके नाम पर चर्चा हो सकती है। सरफराज खान का टीम इंडिया में शामिल होना तो तय है। सरफराज 1 शतक और 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 65.61 का है। 

करुण नायर भी दावेदार

विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए खिलाड़ियों की फौज तैयार है लेकिन चयनकर्ता, जिस नाम पर सबसे ज्यादा कर सकते हैं, वो हैं करुण नायर। पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाकर सबको प्रभावित करने वाले इस बल्लेबाज को शामिल करने से टीम अनुभवी तो होगी ही साथ ही कोहली को रिप्लेस करने के लिए सबसे अच्छे विकल्प हैं। वह भारत के लिए तिहरा शतक लगाने के साथ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 23 सेंचुरी भी लगा चुके हैं। 

रोहित के जगह अभिमन्यु ईश्वरन

101 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 27 शतक के साथ 7 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले अभिमन्यु ईश्वरन रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए सबसे आगे खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट से रोहित शर्मा के बाहर रहने के कारण से अभिमन्यु को ही टीम में चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला। इसके अलावा साई सुदर्शन को भी रोहित के रिप्लेसमेंट के दावेदारे के रूप में देखा जा रहा है। सुदर्शन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 7 शतक लगा चुके हैं। देखा जाए तो रोहित और विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन सबसे आगे हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़