टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद भक्ति में लीन हुए विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग किए राम लला के दर्शन

 Virat Kohli anushka Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 25 2025 5:17PM

इन दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आध्यात्मिकता की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। रविवार को ये स्टार जोड़ी अयोध्या पहुंची, जहां उन्होंने पवित्र हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। सोशलमीडिया पर मंदिर दर्शन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों आध्यात्मिकता की राह पर चलते नजर आ रहे हैं। रविवार को ये स्टार जोड़ी अयोध्या पहुंची, जहां उन्होंने पवित्र हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन किए। सोशल मीडिया पर मंदिर दर्शन के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। 

वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा गुलाबी रंग के परिधान में सिर पर पल्लू लिए भगवान हनुमान जी के सामने प्रार्थना करती दिख रही हैं। वहीं, विराट कोहली सफेद रंग के कुर्ते में मंदिर के शां वातावरण में भक्ति में डूबे नजर आए। दोनों की सादगी और श्रद्धा ने फैंस का दिल जीत लिया। 

ये पहली बार नहीं है जब अनुष्का और विराट को आध्यात्मिक स्थानों पर देखा गया है। हाल ही में दोनों वृंदावन में श्री प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे थे। वहां महाराज के साथ उनकी बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा। इस दौरान  अनुष्का भावुक हो गई थीं और उनकी आंखों में आंसू साफ नजर आए। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़