IPL 2024 से पहले नए लुक में नजर आए विराट कोहली, तस्वीरें वायरल

आरसीबी की ओर से विराट कोहली जब मैदान पर उतरेंगे, तो उनका नया लुक फैंस को देखने को मिलेगा। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली के नए हेयरकट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जो कुछ ही देर में वायरल हो गई हैं।
आईपीएल 2024 में विराट कोहली की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। आरसीबी की ओर से विराट कोहली जब मैदान पर उतरेंगे, तो उनका नया लुक फैंस को देखने को मिलेगा। सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने विराट कोहली के नए हेयरकट की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। जो कुछ ही देर में वायरल हो गई हैं।
विराट कोहली का मोहॉक हेयरकट तो है ही, लेकिन इसके साथ उन्होंने अपनी आइब्रो पर भी कुछ स्टाइलिंग करवाई है। जो काफी अलग नजर आ रही है।
पिछले महीने कोहली दूसरी बार पिता बने हैं। जिस कारण वो हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर थे। अब वह लंबे समय बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं।
विराट ने अपना पिछला इंटरनेशनल मैच जनवरी में खेला था और इसके बाद से वह क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई से पर्सनल लीव ली थी। आईपीएल 2024 में उनकी फॉर्म पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं।
वहीं आईपीएल के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जाएगा।












