वीरेंद्र सहवाग ने किया दावा, कहा- हम वर्ल्ड चैंपियन हैं और एशिया कप जीतेंगे

Virender Sehwag
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Aug 27 2025 4:08PM

वीरेंद्र सहवाग ने भारत को एशिया कप 2025 जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। सहवाग ने कहा कि टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है और उसे एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करना चाहिए। एशिया कप की शुरुआत 9 सिंतबर से यूएई में होगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारत को एशिया कप 2025 जीतने का प्रबल दावेदार बताया है। सहवाग ने कहा कि टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारत इस टूर्नामेंट की बेस्ट टीम है और उसे एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करना चाहिए। एशिया कप की शुरुआत 9 सिंतबर से यूएई में होगी। 

सहवाग ने एशिया कप 2025 के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा कि हम वर्ल्ड चैंपियन हैं और हमने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता है। मुझे यकीन है कि हम एशिया कप फिर से जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि हमारी टीम बहुत अच्छी है और सूर्यकुमार यादव आगे आकर टीम का नेतृत्व कर रहे हैं और वह टी20 फॉर्मेट के बेस्ट प्लेयर हैं। मुझे यकीन है कि उनकी कप्तानी में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि हमने पहले भी देखा है कि जब सूर्या ने कप्तानी संभाली थी तो हमने कई टी20 मैच जीते थे और मुझे यकीन है कि हम एशिया कप भी जीतेंगे।

सहवाग ने आगे कहा कि, मुझे लगता है कि इस एशिया कप के जरिए हम टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी बेहतरीन तरीके से कर सकते हैं। हमारे पास ये देखने का मौका है कि किन नए खिलाड़ियों को मौका दिया जाना चाहिए और किसे टीम में शामिल किया जा सकता है। आप वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाना शुरू कर सकते हैं। मेरे विचार से भारतीय टीम के लिए अपनी ताकत परखने का एशिया कप से बेहतर कोई मौका नहीं हो सकता। 

साथ ही एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। इस पर सहवाग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुझे लगता है कि हमारे पास एक बहुत अच्छा टी20 सेलेक्टर्स हैं और इस टूर्नामेंट के लिए जो टीम चुनी गई है वो काफी अच्छी है। सूर्या की कप्तान में हमारी टी20 टीम काफी अच्छा प्रदर्शन लगातार कर रही है और हम इस बार फिर से एशिया कप लेकर वापस आएंगे।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़