रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने बनाई जगह, भारत से होगी भिड़ंत

Road Safety World Series T20

रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना भारत से होगा।वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी। अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए।

रायपुर। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने यहां रोड सेफ्टी विश्व सीरीज टी20 में इंग्लैंड लीजेंड्स को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना इंडिया लीजेंड्स से होगा। मंगलवार रात 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम ने ड्वेन स्मिथ (58) और नरसिंह देवनारायण (नाबाद 53) के अर्धशतकों की बदौलत जीत दर्ज करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें: भारत ने गंवाई सीरीज, दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने पांच विकेट से हराकर जीता वन-डे

वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए अधिकांश समय मजबूत स्थिति में थी। अंतिम दो गेंद पर टीम को जब एक रन की दरकार थी तब ब्रायन लारा आफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए। वेस्टइंडीज को अंतिम गेंद में एक रन की जरूरत थी और टिनो बेस्ट ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले फिल मस्टर्ड (57) और ओवेस शाह (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड लीजेंड्स ने तीन विकेट पर 186 रन बनाए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़