आखिरी वक्त में Shane Warne के साथ कमरे में कौन था? 20 मिनट तक दिया गया CPR, आखिर में खिलाड़ी ने दम तोड़ दिया

थाई पुलिस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। होटल में मौजूद उनके तीन दोस्तों ने वॉर्न को तबियत बिगड़ने के बाद तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया।
हम सभी अपने दोस्तों या परिवार के लोगों के साथ हॉलीडे पर घूमने-फिरने का प्लान बनाते हैं, जब भी इस तरह की प्लानिंग होती है तो हमेशा वहां क्या-क्या करेंगे, कैसे एंजोय करेंगे, किस तरह के कपड़े पहनेंगे इन्हीं सब चीजों के बारे में सोचते हैं, किसी अनहोनी का ख्याल किसी के दिमाग में ज्यादा समय के लिए नहीं आता है। यहीं सब अच्छी-अच्छी बातें सोच कर शायद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वार्न भी अपने दोस्तों के साथ थाईलैंड घूमने के लिए गये थे। कई दिनों से थाईलैंड में अपने दोस्तों के साथ एंजोय करने वाले खिलाड़ी का अचानक दिल का दौरा पड़ने से 4 मार्च 2022 को निधन हो गया। उनके निधन से हर कोई हैरान रह गया। जिस समय वह थाईलैंड में अपनी ट्रिप पर थे उनके तीन और दोस्त भी उनके साथ थे। जब शेन वार्न की तबियत बिगड़ी तो वहां पर क्या माहौल था हम आपको पूरी परिस्थिति के बारे में बता रहे हैं, यह जानकारी थाई पुलिस के दौरा की गयी शुरूआती जांच के अनुसार है। शेन वार्न की दूसरे देश में हुई मौत को लेकर कुछ ऐसी अफवाह भी सोशल मीडिया पर आयी थी कि शेन वार्न की मौत के पीछे कोई साजिश भी हो सकती है लेकिन पुलिस ने उन सभी अफवाहों को खारिज कर दिया।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन में 1400 किलोमीटर स्कूटर चलाकर बेटे को वापस लाई थी यह मां, अब यूक्रेन में फंसा है लाडला; मदद की लगाई गुहार
जब शेन वार्न को दिल का दौरा पड़ा तो कैसे थे होटल में हालात!
थाई पुलिस के अनुसार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वार्न का 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। होटल में मौजूद उनके तीन दोस्तों ने वॉर्न को तबियत बिगड़ने के बाद तुरंत एम्बुलेंस को कॉल किया जब तक डॉक्टर और मेडिकल की सहायता आयी तब तक दोस्तों ने 20 मिनट तक सीपीआर देकर शेन वार्न को बचाने का प्रयास करते रहे। चार दोस्तों के बार-बार प्रयास करने के बावजूद शेन वार्न की मौत हो गयी।
इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा - यूक्रेन से लौटे छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएं सरकार
थाई पुलिस ने कहा कि वार्न अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कोह समुई में एक निजी विला में रह रहे थे। शेन वार्न डिनर के समय खाना खाने के लिए नहीं आये तो उनका दोस्त उनके कमरे में उन्हें बुलाने के लिए गया लेकिन देखा की शेन वार्न बिस्तर पर पड़े हुए थे। उनके दोस्त ने उन्हें जगाने का प्रयास किया और फिर अपने अन्य दोस्तों को बुलाया और वॉर्न को प्राथमिक उपचार देने लगे। पुलिस के एक अधिकारी चचाविन नाकामुसिक ने फोन पर रॉयटर्स को बताया, "दोस्त ने उस पर सीपीआर किया और एम्बुलेंस को फोन किया। फिर एक आपातकालीन प्रतिक्रिया इकाई होटल पहुंची और 10-20 मिनट के लिए एक और सीपीआर किया। फिर थाई इंटरनेशनल अस्पताल से एक एम्बुलेंस पहुंची और वॉर्न को वहां ले गई। उन्होंने पांच मिनट के लिए सीपीआर किया और फिर उन्हें मृत घोषित कर दिया। चाचाविन ने कहा कि वे मौत का कारण नहीं जानते थे लेकिन इसे संदिग्ध नहीं मान रहे थे क्योंकि वहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
क्रिकेट की दुनिया के सबसे महानतम गेंदबाजों में से एक थे शेन वॉर्न
स्पिन गेंदबाजी को नयी दिशा देने वाले दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में शुमार शेन वॉर्न 52 वर्ष के थे। उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है। वॉर्न के प्रबंधन ने आस्ट्रेलियाई मीडिया को एक संक्षिप्त बयान जारी किया है कि वॉर्न का थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया है और संभवत: उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार वॉर्न ने 1992 में आस्ट्रेलिया के लिये पदार्पण करके 145 टेस्ट खेले और 708 विकेट लिये। वहीं 194 वनडे में 293 विकेट चटकाये। आईपीएल के पहले सत्र में 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने उनकी कप्तानी में खिताब जीता था। उन्होंने 1993 में 24 वर्ष की उम्र में ओल्ड ट्रैफर्ड में जिस गेंद पर इंग्लैंड के माइक गैटिंग को आउट किया था , उसे ‘सदी की गेंद’ माना जाता है। गैटिंग उस लेग ब्रेक पर हैरान रह गए। गेंदबाजी की यह कला उस समय अंतिम सांसे ले रही थी जब वॉर्न ने उसे पुनर्जीवित किया।
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने एक बयान में कहा ,‘‘ शेन सबसे प्रतिभाशाली और करिश्माई क्रिकेटरों में से एक थे। विजडन ने उन्हें बीसवीं सदी के पांच महानतम क्रिकेटरों में चुना जिनमें डॉन ब्रैडमेन, जैक हॉब्स , गैरी सोबर्स और विवियन रिचर्डस शामिल थे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उनके अचानक जाने से हम स्तब्ध है। उनके परिवार, दोस्तों और दुनिया भर में प्रशंसकों के प्रति हमारी संवेदनायें जो वॉर्नी से उनकी अविश्वसनीय गेंदबाजी, मजाकिया अंदाज, गर्मजोशी और मोहक शख्सियत के कारण प्यार करते थे।’’ वह श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे। क्रिकेट आस्ट्रेलिया और श्रीलंका क्रिकेट ने 2007 में दोनों दिग्गजों के सम्मान में दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला का नाम वॉर्न मुरलीधरन ट्रॉफी रखा। भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट खेलने वाले वॉर्न को 1992 से 2007 के बीच उनकी अतुल्य उपलब्धियों के लिये विजडन ने शताब्दी के पांच क्रिकेटरों में चुना। उन्हें 2013 में आईसीसी हाल आफ फेम में शामिल किया गया।
अन्य न्यूज़













