शुभमन गिल क्यों बने टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान? अगरकर ने किया खुलासा, बुमराह पर भी आया बड़ा अपडेट

Agarkar
ANI
अंकित सिंह । May 24 2025 3:37PM

शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे लंबे प्रारूप में उनके उप कप्तान होंगे। अगरकर ने इस बात पर जोर दिया कि कप्तान का चयन एक या दो सीरीज के लिए नहीं किया जाता है और ऐसे फैसले लेते समय दीर्घकालिक योजना को ध्यान में रखना चाहिए।

भारतीय पुरुष सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने शनिवार को मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में सभी पांच टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे लंबे प्रारूप में उनके उप कप्तान होंगे। अगरकर ने इस बात पर जोर दिया कि कप्तान का चयन एक या दो सीरीज के लिए नहीं किया जाता है और ऐसे फैसले लेते समय दीर्घकालिक योजना को ध्यान में रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने टेस्ट टीम के कप्तान, ऋषभ पंत को मिली ये जिम्मेदारी

शुभमन गिल को कप्तान चुनने पर भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि आप 1-2 दौरे के लिए कप्तान नहीं चुनते हैं। आप ऐसी चीज में निवेश करना चाहते हैं जो हमें आगे बढ़ने में मदद करे। हमने पिछले 2 वर्षों में उनमें कुछ प्रगति देखी है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज खेलना कठिन होगा। शायद हमें काम पर थोड़ा सीखना होगा, लेकिन हम बहुत आश्वस्त हैं और यही कारण है कि हम उन्हें चुन रहे हैं। 

जसप्रीत बुमराह के बारे में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह सभी 5 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे, जैसा कि फिजियो और डॉक्टरों ने हमें बताया है। वे इस पर फैसला लेंगे कि वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। अगर वह 3-4 टेस्ट के लिए उपलब्ध रहते हैं, तो वह हमें कुछ टेस्ट मैच जिताएंगे... हमें खुशी है कि वह टीम का हिस्सा हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के इस महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का यह फैसला अपेक्षित था। 

इसे भी पढ़ें: तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर ठगी करने के आरोप में पूर्व क्रिकेटर गिरफ्तार

इन दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम बदलाव के दौर से गुजरेगी जिसमें इंग्लैंड में उसकी कड़ी परीक्षा होगी। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला 20 जून से लीड्स में शुरू होगी। 25 साल के गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान होंगे। मंसूर अली खान पटौदी (21), सचिन तेंदुलकर (23), कपिल देव (24) और रवि शास्त्री (25) ने उन से कम उम्र में देश की टेस्ट टीम का नेतृत्व किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़